पंचगंगा घाट पर पर स्थित 'बाला जी' मंदिर की है बड़ी महिमा
वाराणसी के घाटों पर अनेक मंदिर हैं। उन्हीं मंदिरों में से पंचगंगा घाट पर स्थित है बाला जी का मंदिर। इस मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर वर्तमान में बाकी का हिस्सा काफी जर्जर हो गया है। कई सौ वर्ष पहले बाला जी की मूर्ति घाट किनारे ही निवास करने वाले एक ग़रीब ब्राह्मण को गंगा में मिली थी। उस ब्राह्मण ने मूर्ति को वहीं एक पेड़ के नीचे स्थापित कर दिया। सन 1857 के पहले पेशवाओं ने इस मूर्ति की स्थापना मंदिर में की। बिस्मिल्ला खान अक्सर गंगा घाट किनारे स्थित बालाजी मंदिर में सूर्योदय के पहले ही शहनाई वादन का रियाज किया करते थे। वह गंगा से बालाजी मंदिर तक की 508 सीढियां चढ़ कर ऊपर जाते और मंदिर प्रांगण में बैठकर रियाज करते। संगीत का अभ्यास करते समय उनके लिए बाहरी दुनिया का कोई अस्तित्व खत्म हो जाया करता था। वह संगीत में इतना डूब जाते कि उनके लिए संगीत ईश्वर से मिलन का एक माध्यम बन जाता करता। बिस्मिल्लाह ख़ाँ के उस्ताद बनाने के पीछे इस मंदिर का बहुत योगदा रहा है।

काशी के इस मंदिर में बिस्मिल्लाह ख़ाँ को हनुमान जी ने साक्षात दर्शन देकर बना दिया शहनाई का उस्‍ताद

यह भी पढ़ें- चाहिए कामकाजी और खूबसूरत पत्नी, तो सतीश्वर महादेव के दरबार में लगाओ अर्जी


हुनमान जी ने खुश होकर बिस्मिल्लाह ख़ाँ को यहां दिए थे दर्शन
भारतीय संगीत वाद्य यंत्र 'शहनाई' को दुनिया भर में इस मुकाम तक पहुंचाने वाले बिस्मिल्लाह ख़ाँ के जीवन के शुरुआती दिनों के बारे में लोग ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। बिस्मिल्लाह ख़ाँ एक आम शहनाई वादक से कैसे बन गए शहनाई के सरताज। इस बारे में एक बार एक अन्तरराष्ट्रीय प्रेस को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया था कि किस तरह उन्हें रियाज के दौरान बालाजी मंदिर में हनुमानजी के दर्शन हुए थे। उनके अनुसार जब वह दस-बारह साल के थे। वो उस समय बनारस के एक पुराने बालाजी मंदिर में रियाज के लिए जाते थे। बिस्मिल्लाह खान के शब्दों में, एक दिन बहुत सुबह वह पूरी तरह तल्लीन होकर पूरे मूड में मंदिर में शहनाई बजा रहे थे। हमने दरवाजा बंद किया हुआ था जहाँ हम रियाज कर रहे थे। हमें फिर बहुत जोर की एक अनोखी खुशबू आई। देखते क्या हैं कि हमारे सामने बाबा हनुमान यानि बाला जी खड़े हुए हैंहाथ में कमंडल लिए हुए। मुझसे कहने लगे 'बजा बेटा' मेरा तो हाथ कांपने लगा, मैं डर गया, मैं बजा ही नहीं सका, अचानक वो जोर से हंसने लगे और बोले मजा करेगा, मजा करेगाऔर वो ये कहते हुए गायब हो गए।

काशी के इस मंदिर में बिस्मिल्लाह ख़ाँ को हनुमान जी ने साक्षात दर्शन देकर बना दिया शहनाई का उस्‍ताद

यह भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल से चाहिए मुक्ित तो करो ऋणहरेश्वर महादेव की भक्ति

हनुमान जी के आर्शीवाद से बदल गई बिस्मिल्लाह ख़ाँ की जिंदगी

इतनी सी उम्र में साक्षात हनुमान जी के दर्शन से बिस्मिल्लाह बदहवास से हो गए। वह तुरन्त अपने घर पहुंचे और उन्होंने जब अपने मामू को ये बात बताई तो वह मुस्कुरा दिए। उनके मामा ने उन्हें कहा कि ये बात किसी को नहीं बताना, जब बिस्मिल्लाह जबरन बताने पर अड़े रहे तो उनके मामा ने उन्हें जोर से तमाचा मार दिया और दुबारा किसी को ऐसी बातें नहीं बताने की ताकीद की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह हनुमानजी थे, उन्होंने तुम्हारे रियाज से खुश होकर तुम्हें आशीष दिया है। इस घटना के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। मामा के तमाचे के बाद उन्होंने यह बात पुरी उम्र अपने दिल में ही रखी। अपने देहांत से कुछ सालों पहले ही उन्होंने यह राज खोलते हुए कहा था कि अपनी जिंदगी में आज जो कुछ भी हूं, बालाजी की कृपा से ही हूं।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- इस देश में खुशी है जीडीपी का पैमाना, जानिये 10 देशों की 10 अनोखी बातें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

National News inextlive from India News Desk