- तिवारीपुर और बेलीपार में शुरू हुआ ट्रॉयल

- अच्छे परिणाम आने पर पूरे शहर में होगा लागू

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

जिले में बीट पुलिसिंग की शुरुआत शनिवार से हुई। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तिवारीपुर और बेलीपार थानों में व्यवस्था का ट्रॉयल शुरू हुआ। दोनों जगहों पर बीट पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पब्लिक के हित में अच्छे परिणाम आने पर इसे पूरे जिले में लागू कर दिया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि हलका और बीट बांटकर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके सार्थक परिणाम आने की उम्मीद है।

रिवाल्वर और वायरलेस से होंगे लैस

बीट पुलिसिंग में तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारियों को सरकारी बाइक दी जाएगी। उनको एंड्राइड मोबाइल फोन, रिवाल्वर-पिस्टल, बॉडी वार्म कैमरे के अतिरिक्त एक बैग दिया जाएगा। बैग में एरिया के सभी अपराधियों के रिकार्ड रहेंगे। कोर्ट से जारी समन, वारंट, एनसीआर के मुकदमे, थानों से आए एप्लीकेशन, पासपोर्ट और कैरेक्टर संबंधी कागजात दिए जाएंगे।

इस तरह से होगा वितरण

थाना तिवारीपुर

हलका - 04

बीट- 22

एक हल्के में दो एसआई तैनात किए जाएंगे।

एक बीट में चार कांस्टेबल को नियुक्त किया जाएगा।

चार हल्के में आठ एसआई और 88 हेड कांस्टेबल तैनात होंगे।

थाना बेलीपार

हलका - 03

बीट - 33

एक हल्के में दो एसआई तैनात होंगे।

एक बीट में दो कांस्टेबल की नियुक्ति होगी।

बीट में छह एसआई और 66 हेड कांस्टेबल तैनात होंगे।

वर्जन

जिले के दो थानों में बीट पुलिसिंग की शुरुआत की गई है। इसको पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया। सार्थक परिणाम आने पर इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी