कुछ मिनटों में ही निकल गए डॉ अजय और मोहंती

ऐसा लग रहा था कि झाविमो प्रत्याशी डॉ अजय कुमार को अपनी हार का अंदेशा पहले ही हो गया था। यही कारण था कि वे मार्निंग लगभग 8 बजे स्ट्रांग रूम पहुंचे और थोड़ी देर रुकने के बाद ही लौट गए और वापस नहीं आए। यही हाल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कैंडीडेट निरूप मोहंती का भी था। वे भी सुबह 9 बजे पहुंचे और कुछ ही मिनटों में वहां से निकल गए। हालांकि अन्य सभी दलों के कैंडीडेट्स अंत तक मतगणना स्थल पर जमे रहे।

कम होने लगा जीत का अंतर

विद्युत वरण महतो शुरुआती बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन बाद में जीत का अंतर कम होने लगा। वे 16 राउंड में 1,16,796 वोट से आगे थे। इसके बाद के राउंड में मतों का अंतर कम होने लगा। लेकिन वे इतना आगे थे कि उस डिफरेंस को मैच कर पाना डॉ अजय के लिए मुश्किल था। अंतिम व 23वें राउंड की गिनती के बाद विद्युत वरण महतो 99,876 मतों से जीत गए।

Report by: jamshedpur@inext.co.in