जमालपुर (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता अजफर शम्सी को बुधवार को जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के पास अपराधियों ने गोली मार दी। अजफर शम्सी भाजपा नेता होने के साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर भी हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलेज के एक अन्य प्रोफेसर के साथ उनका विवाद चल रहा था।

पुलिस ने एक प्रोफेसर किया अरेस्ट

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मुंगेर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, हमें सूचित किया गया था कि अजफर शम्सी को 2-3 लाेगों द्वारा गोली मार दी गई है जब वह अपने कक्ष में जा रहे थे। उनका इलाज चल रहा है। एसपी ने कहा उनका बयान दर्ज कर लिया गया है। कॉलेज के एक अन्य प्रोफेसर के साथ उनका विवाद था जिसे हमने गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जाएगी।

लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम का कंट्रोल नही

बिहार में बीजेपी नेता अजफर शमशी को गोली मारे जाने के मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आम लोग सुरक्षित नहीं थे और अब बीजेपी नेता को गोली मारी गई है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम का कोई कंट्रोल नही है।

National News inextlive from India News Desk