DEHRADUN: प्रदेश सरकार ने 6 भाजपा नेताओं को सौगात दी है। फ्राइडे को लगातार दूसरे दिन सरकार ने छह पार्टी नेताओं को विभिन्न विभागों के अहम पदों के दायित्व से नवाज दिया। इन सभी को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विभागों में जिन पार्टी नेताओं को राज्यमंत्री स्तर का दायित्व सौंपा है, उनमें पंडित राजेंद्र अंथवाल को उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग, रिपुदमन सिंह रावत को उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति, वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अध्यक्ष उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार समिति, राजकुमार पुरोहित को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य खनिज विकास परिषद, सुरेश परिहार को अध्यक्ष उत्तराखंड वन विकास निगम और विश्वास डाबर को अध्यक्ष राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास परिषद बनाया गया है। दायित्व बंटवारे की तीसरी सूची में भी विधायकों को तवज्जो नहीं दी गई है। इस बावत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि दायित्व वितरण से संबंधित विभागों के कार्याें में तेजी आने के साथ ही अनुश्रवण कार्याें को भी गति मिलेगी। सभी दायित्वधारी राज्य और राज्यवासियों के हित में कार्य करेंगे।