bareilly@inext.co.in
BAREILLY : अजितेश के दलित होने का विरोध नहीं
अजितेश के दलित होने पर शादी का विरोध करने के आरोप पर विधायक ने कहा कि अजितेश उनके घर पर खाना खाता रहा है। अब ये सहानुभूति बटोर रहे हैं। अगर उनकी बेटी किसी के इशारे पर ऐसा कर रही है तो उन्हें कुछ नहीं कहना।

किसी के इशारे पर हुई साजिश
विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि राजनीति के क्षेत्र में उनके कुछ प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश हुई है। उनकी छवि खराब करने की भी पूरी कोशिश हो रही है।
ऐसे शुरू हुई थी साक्षी की अजितेश संग लवस्टोरी, फिल्मी स्टाइल में भाई के दोस्त को बनाया हमसफर
सोच बदलो पापा...BJP MLA की बेटी साक्षी ने लवमैरिज के बाद लगाए अपनों पर प्रताड़ना के आरोप
समर्थक राजीव राणा पर आरोप गलत

विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि राजीव राणा की काल डिटेल निकलवा ली जाए। जिस दिन बेटी को धमकी देने का आरोप लग रहे हैं, उस दिन राजीव उनके बरेली ऑफिस में था। सीसीटीवी फुटेज में भी राजीव राणा नजर आ रहा है। उन्होंने इन आरोपों का भी खारिज किया कि राजीव और उनके साथी उस गेस्ट हाउस में भी गए थे, जहां अजितेश और साक्षी रुके थे। उनका कहना है कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।

 

National News inextlive from India News Desk