- समय आने पर फिर से सौंप दूंगा पलायन की सूची

- आईजी जोन से मिला पांच सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

- सरकार आने पर सभी लोगों की कराई जाएगी वापसी

Meerut: सिर्फ कैराना ही नहीं, पूरे वेस्ट यूपी से पलायन हो रहा है, राज्य सरकार पलायन को रोकने की बजाय, जिनकी वजह से पलायन हो रहा है उन्हे शह दे रही है। जिसे बीजेपी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। अकेले कैराना से सैंकड़ों परिवार पलायन कर गए हैं। जिनकी वह लिस्ट भी मीडिया को सौंप चुके हैं। यह बात बीजेपी सांसद बाबू हुकुम सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। इससे पहले उनके नेतृत्व में पांच सांसदों का प्रतिनिधि मंडल इसी मुद्दे को लेकर आईजी से मिला।

सूबे में चरम पर अपराध

उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि सपा की शह पर कुछ गुंडे जुर्म कर रहे हैं। जिसके चलते लगातार पलायन हो रहा है। कैराना सहित शामली, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर आदि जिलों से भी पलायन की खबर है।

नौकरी करने को मजबूर

उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैने पहले लिस्ट सौंपी थी। उनका कैराना में करोड़ों का कारोबार था। लेकिन आज वे दूसरे प्रदेशों व शहरों में जाकर दस हजार रुपए की नौकरी करने को मजबूर हैं। कैराना से सैंकड़ों की संख्या में परिवार पलायन कर पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि पलायन करने वालों की सूची बनाई जा रही है। समय आने पर उसे भी मीडिया को सौंप दिया जाएगा।

लॉ एंड आर्डर समाप्त

उन्होने आईजी जोन अजय आनंद से कहा पूरे यूपी में लॉ एंड आर्डर नाम की कोई चीज नहीं बची है। मेरठ से महाराजगंज तक समूचा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। उन्होंने आईजी से पलायन मुद्दे को गंभीरता से लेने की बात कही।

सपा की उठापटक चुनावी स्टंट

बागपत सांसद सतपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी में चल रही उठापटक को चुनावी स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सहानुभूति के लिए यह सब ड्रामा है। जिसके रचनाकार खुद सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हैं।

ये रहे मौजूद

सहारनपुर सांसद राघव लखन पाल, नगीना सांसद यशवंत सिंह, मेरठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री सोमेन्द्र तोमर, विधायक रविन्द्र भड़ाना, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग आदि मौजूद रहे।

--------