नई दिल्ली (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस संबंध में पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, "आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हुए।" गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं। वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे।


बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे
हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए,आसनसोल से दो बार के सांसद 50 वर्षीय सुप्रियो ने कहा था कि वह एक सांसद के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना जारी रखेंगे, लेकिन राजनीति से हट जाएंगे और राष्ट्रीय राजधानी में अपना आधिकारिक निवास छोड़ देंगे।पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो राजनीति में आने से पहले जाने-माने प्‍लेबैक सिंगर थे।

National News inextlive from India News Desk