नई दिल्ली (एएनआई)। पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अब अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। परवेश वर्मा ने विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में एक बैठक के दौरान कहा कि अगर दिल्ली में 11 फरवरी को बीजेपी की सरकार बनती है तो शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन एक घंटे के भीतर खत्म हो जाएगा। शाहीन बाग में एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। इसके साथ ही भाजपा नेता ने यह भी कि 11 फरवरी के बाद मुझे एक महीने का समय दीजिए और मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी सभी मस्जिदों को हटा दूंगा।

मोदी जी और अमित शाह कल आपको बचाने नहीं आएंगे
पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी दिल्ली निवासियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और लोगों से समय रहते हुए जागने का आग्रह किया। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि लाखों लोग वहां (शाहीन बाग) में इकट्ठा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोचना होगा और फैसला लेना होगा। वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों के साथ दुष्कर्म करेंगे और उन्हें मार देंगे। आज समय है यह पूरी तरह से बेहतर होगा यदि दिल्ली के लोग आज जागते हैं। मोदी जी और अमित शाह कल आपको बचाने नहीं आएंगे।

राजधानी के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल हो रहा
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह शाहीन बाग के साथ हैं और मनीष सिसोदिया भी हैं। लोगों को पता है कि कश्मीर में ऐसी आग लगी थी, जिसमें कश्मीरी पंडितो की मां और बहनों संग दुष्कर्म हुआ था। केरल, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद में भी ऐसा हुआ था। संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन चल हो रहा है। शाहीन बाग का प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। शाहीन बाग के समर्थन में देश के और कई हिस्सों में भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

National News inextlive from India News Desk