-प्रदेश उपाध्यक्ष ने नए कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ ली बैठक

>BAREILLY

:

सिविल लाइंस में बीजेपी के नव निर्मित कार्यालय का थर्सडे को इनॉग्रेशन प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोत्तम खंडेलवाल ने किया। इनॉग्रेशन के मौके पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार, जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, मेयर डॉ। उमेश गौतम, पूर्व मेयर सुभाष पटेल, अनिल शर्मा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यालय के इनॉग्रेशन के बाद महानगर के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय पर पहली बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष ने ली। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई, जिसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस 11 फरवरी को समर्पण दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया। समर्पण दिवस का कार्यक्रम सभी बूथों पर मनाया जाएगा।

ये होंगे कार्यक्रम

-12 से 22 फरवरी तक मेरा घर भाजपा का घर कार्यक्रम सभी बूथों पर होगा,

-26 फरवरी को कमल ज्योति कार्यक्रम सभी बूथों पर होगा

- 2 मार्च को सभी विधानसभा में बाइक रैली निकाली जाएगी

नए कार्यालय से मिली ऊर्जा

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम उसको चुनाव लड़ाने का काम करेंगे। मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम हम सबको करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर व बूथों पर बैठक करें। महानगर अध्यक्ष डॉ। केएम अरोरा ने कहा कि नव निर्मित कार्यालय से हम सभी को नई ऊर्जा के साथ चुनाव की तैयारी में लगना है। बैठक में संजीव अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, प्रभु दयाल लोधी, सुशील सक्सेना, रवि रस्तोगी, अजय प्रताप सिंह, अधीर सक्सेना, राजीव साहनी, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, तृप्ति गुप्ता, प्रदीप रोहिला, संजीव शर्मा और ईशान इशू के साथ मनोज यादव भी मौजूद रहे।