माहौल बनाने में जुटी पार्टी का हरिद्वार पर फोकस

-राजनाथ ने राज्य से देश तक सभी मुद्दों पर रखी बात

-हरिद्वार जिले में है राज्य की सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें

DEHRADUN: विधानसभा सीटों के लिहाज से सबसे बडे़ और महत्वपूर्ण जिले पर बीजेपी का फोकस है। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा क्क् सीटें हैं। ये ही कारण है कि एक के बाद एक बीजेपी के दिग्गज नेता हरिद्वार की धरती पर उतर रहे हैं और पार्टी के अनुकूल माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसी तरह की कोशिश की। उन्होंने उत्तराखंड से लेकर देश के सामने मौजूद ज्वलंत मुद्दों को एक-एक करके लिया और केंद्र सरकार का पक्ष आसानी से लोगों को समझाते चले गए।

भगवानपुर में किया जमकर प्रहार

-राजनाथ सिंह की सभा के लिए बीजेपी ने आज उस भगवानपुर क्षेत्र को चुना, जो कि अमूमन पार्टी की पकड़ से बाहर रहा है। ख्0क्ख् के चुनाव में बीएसपी ने जीत हासिल की और सुरेंद्र राकेश विधायक बने। उनकी मौत के बाद उपचुनाव हुआ, तो कांग्रेस ने उनकी पत्नी ममता राकेश को मैदान में उतारकर ये सीट अपने कब्जे में की। बीजेपी के हाथ दोनों ही बार खाली रह गए।

दिग्गज जमा चुके हैं फील्डिंग

-हरिद्वार में अभी तक बीजेपी के कई प्रमुख नेता दस्तक दे चुके हैं। परिवर्तन यात्रा से पहले अमित शाह हरिद्वार आ चुके थे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रियों में थावर चंद्र गहलोत, राधामोहन सिंह, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के हरिद्वार जिले में कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं।

किस मुद्दे पर क्या बोले राजनाथ

पड़ोसी देश

-'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'। इस पार ही नहीं उस पार भी जाकर हमने जवाब दिया है।

नोटबंदी

-जो लोग नोटबंदी को नसबंदी बता रहे हैं, उनके लिए ये ही कहना है कि नस तो काले धन वालों की कटी है।

राहुल गांधी

-ब्0 साल के नौजवान कहते हैं 'बोलूंगा तो तूफान आ जाएगा। रोज बोलते हैं, हवा भी नहीं चलती।

उत्तराखंड का पलायन

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो पांच साल के कार्यकाल के दौरान पलायन रोकने को ठोस काम होगा।

हरीश रावत सरकार

-कांग्रेस सरकार कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी संवैधानिक आपदा जानबूझकर पैदा कर रही है।