हैदराबाद / राजस्थान / नई दिल्ली (एजेंसियां)। Black Fungus In India यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान और तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) का कहर बढ़ता जा रहा है। इन राज्यों में ब्लैक फंगस केस काफी तेजी से बढ़ रहे है। तेलंगाना और राजस्थान ने तो इसे महामारी घोषित कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबक तेलंगाना सरकार ने ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) को एक ऐसी बीमारी घोषित किया है जो मुख्य रूप से महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत कोविड-19 से ठीक हुए रोगियों को प्रभावित कर रही है।
तेलंगाना में जारी हुई ये गाइड लाइन
तेलंगाना सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिकसभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्र, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तथा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा ब्लैक फंगस की जांच, निदान तथा प्रबंधन के लिए तय दिशा निर्देशों का पालन करें। राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ब्लैक फंगस के सभी संदिग्ध और पुष्ट मामलों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देना अनिवार्य कर दिया है।
राजस्थान ने भी घोषित की महामारी
अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बुधवार को 'ब्लैक फंगस' को महामारी घोषित कर दिया, क्योंकि राज्य के कई जिलों में इसके मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने कहा कि ब्लैक फंगस कोविड-19 के साइड इफेक्ट के रूप में उभरा है और इनका इलाज इंटरग्रेटेड होने के कारण राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत ब्लैक फंगस फंगस को महामारी घोषित किया है।
दिल्ली एम्स में हर दिन 20 से ज्यादा केस
देश की राजधानी दिल्ली में भी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) हर दिन 'ब्लैक फंगस' बीमारी के 20 से अधिक मामलों की रिपोर्ट कर रहा है। एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि पहले यह संख्या सिंगल डिजिट में थी लेकिन अब हमने थ्री डिजिट का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने हमने एम्स दिल्ली, एम्स ट्रॉमा सेंटर और एम्स झज्जर में अलग से म्यूकर वार्ड बनाए हैं।
National News inextlive from India News Desk