ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न् : झींकपानी एसीसी कंपनी में सोमवार को दिन के करीब 11.30 बजे अचानक प्रीहीटर में ब्लास्ट हो जाने के कारण ठेकेदार राजेश विश्वकर्मा समेत दो मजदूर आशीष क¨लदी एवं टार्जन दास झुलस गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए एसीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी पाकर झारखंड कामगार यूनियन के अध्यक्ष जोन मिरन मुंडा ने एसीसी अस्पताल पहुंच कर घायल मजदूरों से हाल-चाल जाना। मजदूरों ने बताया कि प्रीहीटर के साइलो में डस्ट जमा हो गया था, जिसे ऊपर में कार्यरत मजदूर हटाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया और गर्म डस्ट शरीर में पड़ जाने से झुलस गये।

सुरक्षा की व्यवस्था नहीं

मजदूरों ने यह भी बताया कि सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी अगर समझदारी से बचाव नहीं करते तो गर्म डस्ट से झुलस कर मर जाते। जोन मिरन मुंडा ने घटना पर कंपनी प्रबंधन की लापरवाही बताया और आए दिन घटनाएं बढ़ गई हैं। इससे पूर्व भी वर्ष 2007 में इसी जगह पर ब्लास्ट होने से कमल बिरूली की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जोन मिरन मुंडा ने कहा कि घायल मजदूरों को कंपनी पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा दे। उधर, झींकपानी थाना प्रभारी संजय झा ने बताया कि इस विषय में अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। जानकारी मिलने पर जांच की जाएगी।