ब्‍यूरो (पटना)। पटना के सिविल कोर्ट कम्‍पाउंड में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर के समय कोर्ट कैंपस में लगे इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर में तेज विस्फोट हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं और ट्रांसफार्मर से निकले ऑयल से झुलसकर एक दिव्‍यांग नोटरी की मौत हो गई है। हादसे की जगह पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम बचाव में जुटी हुई है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और वकीलों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ओवरलोड ट्रांसफार्मर में ब्‍लास्‍ट से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कोर्ट परिसर में लगा यह ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से विस्‍फोट कर गया। जब यह हादसा हुआ उस वक्‍त वहां पर काफी संख्‍या में वकील मौजूद थे, ट्रांसफार्मर में धमाका होते ही कई वकील इसकी चपेट में आ गए। एक दिव्‍यांग वकील जो काफी नजदीक था,वो ट्रांसफार्मर से निकले खौलते तेल की चपेट आने से काफी झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम देवेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

वकीलों में भयानक गुस्‍सा
हादसे से गुस्‍साए वकीलों ने कोर्ट परिसर के बाहर प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। फिलहाल जिला प्रशासन आक्रोशित वकीलों को समझाकर शांत कराने में जुटा हुआ है।

National News inextlive from India News Desk