- नामित किए गए बीस उचित दर विक्रेता, रियायती दर पर शुरू हुई बिक्री

ALLAHABAD:

डीएम संजय कुमार के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी ने विकासखंडों में रियायती दरों पर अरहर दाल की बिक्री के लिए उचित दर विक्रेताओं को नामित किया है। जिन्होंने सस्ती दाल की बिक्री शुरू कर दी है। इनमें कोरांव में राम सजीवन, बारा में दिलीप कुमार, जनवा शंकरगढ़ में अशोक कुमार, जसरा में संजीव कुमार, असवा दाऊदपुर में अशोक यादव, सैदाबाद में पुनीत शुक्ला, सदरेपुर धनूपुर में बृजेश कुमार, सदरेपुर प्रतापपुर में अनुपमा, मेजा में राजेश केशरी, मांडा खास में जयशंकर, उरुवा में रामधनी, आदमपुर कौडि़हार में हरवंश, गिरधरपुर गोड़वा होलागढ़ में रामकृष्ण, उसरही सोरांव में समर बहादुर, सुल्तानपुर खास मऊआइमा में मनोज कुमार, करछना में राजू गुप्ता, कौंधियारा में संतोष मिश्रा, चाका में राजकरन, फूलपुर में बसंत लाल, सराय लवरापुर बहादुरपुर में महेश्वर शंकर, बरेहठा बहरिया में विमला देवी को नामित किया गया है। यहां उचित दर विक्रेताओं द्वारा 120 और 150 रुपए प्रतिकिलो की दर से अरहर तुअर दाल की बिक्री की जाएगी।