RANCHI: रिम्स ब्लड बैंक में एकबार फिर अच्छे दिन आ गए हैं, जहां खून की अवेलेबिलिटी बढ़ गई है। सभी जरूरतमंदों को आसानी से खून उपलब्ध हो रहा है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर बाहर भी खून की सप्लाई हो रही है। इससे इतना तो साफ है कि अब ब्लड डोनेट करने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं। वहीं इसमें महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ रही है। बताते चलें कि रिम्स का ब्लड बैंक झारखंड का सबसे बड़ा बैंक है।

1000 यूनिट है कैपासिटी

हॉस्पिटल कैंपस में बना मॉडल ब्लड बैंक राज्य का इकलौता ब्लड बैंक है, जहां एक हजार यूनिट ब्लड रखने की कैपासिटी है। इसके अलावा ब्लड प्रोसेसिंग के लिए भी हाईटेक मशीनें लगी हैं, जिससे कि ब्लड के स्टोरेज में भी कोई परेशानी नहीं आ रही है। हालांकि लोगों के जागरूक होने से स्टोर में यूनिट काफी उपलब्ध है।

खून की किल्लत से थी परेशानी

एक समय था जब हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में खून की किल्लत हो गई थी। वहीं कई बार तो ब्लड बैंक ने खून देने से भी हाथ खड़ा कर दिया। वहीं कई बार को ऑपरेशन भी टालना पड़ा। नतीजन, परिजनों को काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी थी। वहीं खून अरेंज करने को लेकर भी दूसरे ब्लड बैंक की दौड़ लगानी पड़ी।

कितना अवेलेबल है ब्लड

ओ पॉजीटिव : 237

बी पॉजीटिव : 244

ए निगेटिव : 8

बी निगेटिव : 8

ओ निगेटिव : 15

एबी निगेटिव : 6