22 वर्षीय एमा वे ने इस साल मई में ब्रिटेन के नारफ्लोक शहर में अपनी कार से टॉबी हॉकले नामक एक साइकिल सवार को घायल कर दिया था.

इस घटना के बाद उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ''हाल ही में मैंने एक साइकिल सवार को ठोकर मार कर साइकिल से गिरा दिया. मेरे पास सड़क पर चलने का अधिकार है, वह तो रोड टैक्स भी नहीं देता! #ब्लडीसाइकलिस्ट.''

नॉरविच के मजिस्ट्रेट ने एमा वे को दुर्घटना के बाद भी नहीं रुकने और इस मामले की ख़बर न देने का दोषी पाया. लेकिन एमा ने इन आरोपों से इनकार किया.

एमा को लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप से बरी कर दिया गया.

मजिस्ट्रेट ने उन पर 337 पाउंड का जुर्माना लगाया और तीन सौ पाउंड का हर्जाना चुकाने का आदेश दिया. उनके लाइसेंस पर जुर्माने के सात प्वाइंट भी दर्ज किए गए.

हर्जाना-जुर्माना

"मेरा ट्विट क्षणिक आवेश का नतीजा था. यह हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण था. मैं सभी साइकिल सवारों से माफ़ी मांगती हूँ."

-एमा वे, सज़ा पाने वाली महिला

एमा ने कहा,''मेरा ट्वीट क्षणिक आवेश का नतीजा था. यह हास्यास्पद और मूर्खतापूर्ण था. मैं सभी साइकिल सवारों से माफ़ी मांगती हूँ. यह मेरे अब तक के जीवन का सबसे बड़ी अफ़सोसनाक बात है.''

हॉकले 19 मई को रॉकलैंड आल सेंट्स के पास हुई इस घटना के समय अपने मित्र जेसन सेक्सटन के साथ सौ मील लंबी बूडिका साइकिल  रेस में भाग ले रहे थे.

इस हादसे में उन्हें हल्की चोटें आई थीं और साइकिल को भी कुछ नुक़सान पहुँचा था.

अभियोग पक्ष के वकील स्टीफ़न पोले ने कहा यह मामला सावधानी और एहतियात के साथ गाड़ी न चलाने के अन्य मामलों जैसा ही है लेकिन "यह मामला इसलिए कुख्यात हो गया क्योंकि इस मामले के संदिग्ध ने घर जाकर ट्वीट किया."

उन्होंने कहा,'' यह ट्वीट ही था जिसने इस मामले को आम लोगों के बीच पहुँचाया.''

बाल-बाल बचा

"कार के बगल वाले हिस्से से मेरे पैर में चोट लगी और बगल वाले शीशे से मेरे हाथ में चोट लगी और साइकिल संभालने के लिए मैंने ज़ोर से ब्रेक लगाया."

-टॉबी हॉकले, साइकिल सवार जिन्हें टक्कर मारी गई

वहीं हॉकले ने कहा, '' एक कार कोने से आई और इससे मेरा मित्र जे बाल-बाल बच गया. यह कार सड़क पर मेरी ही तरफ आ रही थी.''

उन्होंने कहा,''कार के बगल वाले हिस्से से मेरे पैर में चोट लगी और बगल वाले शीशे से मेरे हाथ में चोट लगी और साइकिल संभालने के लिए मैंने ज़ोर से ब्रेक लगाया.''

इस घटना को हॉकले की ग़लती बताते हुए एमा ने कहा कि वह 15 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से गाड़ी चला रही थीं और मेरी गाड़ी जितनी बाएँ हो सकती थी उतनी थी.

उन्होंने कहा, "बाद में मैंने अपनी गाड़ी के शीशे में देखा. मुझे नहीं लगता कि वह घायल हुए थे. अगर मैंने उन्हें घायल किया होता तो मैं ज़रूर रुकती.''

एमा ने अदालत को यह भी बताया कि ट्वीट के बाद उनकी अकाउंटेंट की नौकरी भी चली गई.

अदालत से बाहर निकलने के बाद एमा ने कोई टिप्पणी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ समझौता किया है.

International News inextlive from World News Desk