देहरादून,

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम आज से शुरू होने जा रहा है। वोकेशनल कोर्स के सब्जेक्ट के साथ आज से एग्जाम शुरू होंगे, हालांकि देहरादून रीजन में शुक्रवार से शुरू होने वाले वोकेशनल कोर्स में कोई भी सेंटर शामिल नहीं हो रहा है। कोर सब्जेक्ट के एग्जाम 2 मार्च से होंगे। 12वीं के इंग्लिश का 2 मार्च, जबकि 10 वीं का 7 मार्च को मैथ्स का एग्जाम होगा। 12वीं के एग्जाम 3 अप्रैल तक और 10वीं के 29 मार्च तक होंगे। एग्जाम सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होंगे। सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स को 10 बजे तक हर हाल में सेंटर पर पहुंचना होगा, 10.15 से क्वेश्चन पेपर बांट दिए जाएंगे। 15 मिनट क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए और 15 मिनट कॉपी चेक करने के लिए दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों की संख्या

10वीं में 1 लाख 55 हजार

12वीं में 1 लाख 26 हजार

दून रीजन में 1664 स्कूल में एग्जाम

दून रीजन में 156 एग्जाम सेंटर्स