औरैया के बिधुना में गलत प्रश्नपत्र खोलने से मचा था हड़कंप

बोर्ड ने तीन जिलों में गड़बड़ी की सूचना पर रातों-रात बदले प्रश्नपत्र

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के सरकारी दावे के बीच कई स्कूलों में गड़बडि़यों की शिकायत लगातार आ रही है। बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन औरैया जिले के बिधुना में डीएस शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में हाईस्कूल के गृहविज्ञान के पेपर के दौरान हिंदी का प्रश्नपत्र खोलने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने रातो-रात प्रश्नपत्र बदल दिया। ताकि बुधवार को हिंदी का पेपर आयोजित किया जा सके। बोर्ड की तरफ से औरैया के साथ इटावा और बांदा में भी गड़बड़ी आशंका को देखते हुए प्रश्नपत्र बदल दिए गए। जिससे परीक्षा में नकल कराने की कोशिश में लगे नकल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरा जा सके।

स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किसी भी विषय के प्रश्नपत्र के बंडल खोलते समय केन्द्र व्यवस्थापक समेत तीन लोगों को हस्ताक्षर होते हैं। ऐसे में औरैया के बिधुना में गलत प्रश्नपत्र का बंडल खोलने की गड़बड़ी को देखते हुए बोर्ड के निर्देश पर संबंधित स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसके साथ ही स्कूल को डिबार करने की संस्तुति कर दी गई। बोर्ड की तरफ से मामले में सक्रियता को देखते हुए नकल माफियाओं के मंसूबे फेल साबित हुए। वहीं बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर प्रकार से जरूरी कदम उठा रही है।