-संगम स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी

-जल पुलिस के जवान और गोताखोरों की मदद से सभी को बचाया गया

ALLAHABAD: संगम पर इन दिनों पानी कम होने की बात सुर्खियों में है। लेकिन गुरुवार को संगम पर पानी का कम होना 12 श्रद्धालुओं के वरदान बन गया। असल में हुआ यूं कि दक्षिण भारत से आए तमाम श्रद्धालु संगम पर स्नान के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओं से भरी यह नाव अचानक नदी में पलट गई। लेकिन पानी कम होने के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान वहां मौजूद जल पुलिस के जवान और गोताखोर पानी में कूद पड़े सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया।

ओवरलोडिंग बना हादसे का कारण

दक्षिण भारत से तमाम श्रद्धालु गुरुवार को संगम स्नान के लिए आए। सुबह करीब साढ़े आठ बजे 12 स्नानार्थी वीआईपी घाट के करीब पहुंचे। वहां एक नाव बुक की और चढ़ने लगे। कहा जा रहा है कि नाव पर संख्या पर्याप्त हो गई तो नाविक ने कुछ लोगों को दूसरी नाव से जाने की बात कही। लेकिन वे नहीं माने और नाव पर चढ़ने लगे। तभी एक श्रद्धालु का बैलेंस बिगड़ा तो नाव डगमगाई और पलट गई। इससे आठ श्रद्धालु पानी में डूबने लगे। चीख-पुकार मचते ही जल पुलिस के जवान, गोताखोर और नाविक पानी में कूद पड़े और एक-एक करके सभी को बचा लिया। यह तो गनीमत थी कि संगम पर इन दिनों पानी कम था। अगर थोड़ा सा भी ज्यादा पानी होता तो कई श्रद्धालुओं की जान जा सकती थी।

8.30

बजे सुबह गुरुवार को संगम के पास हुई घटना

08

श्रद्धालु डूब रहे थे जिन्हें बचाया गया

12

स्नानार्थी संगम स्नान के लिए दक्षिण भारत से आए थे

नाव पूरी नहीं पलटी थी। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

कड़ेदीन यादव,

प्रभारी, जल पुलिस

हादसे में दो स्नानार्थी नाव से नीचे गिरे थे, उन्हें बचा लिया गया है।

-आलोक पांडेय, संगम चौकी प्रभारी