श्रद्धालुओं से भरी दो नाव पलटने से मचा कोहराम

जल पुलिस, पीएसी व एनडीआरएफ के जवानों ने बचाई जान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से हड़कम्प मच गया। हादसा तब हुआ जब नाव पर सवार श्रद्धालु संगम के बीचों बीच पहुंचने पर उतर रहे थे। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन पीएसी व एनडीआरएफ के जवान नदी में कूद पड़े और डूब रहे सभी श्रद्धालुओं को बचाकर बाहर निकाला। पेट में पानी जाने की वजह से बेहोश श्रद्धालुओं को मेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नाव पलटते ही मचाया शोर

मौनी अमावस्या स्नान के पूर्व ही कुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई है। शनिवार को एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु नाव में सवार होकर संगम स्नान के लिए जा रहे थे। अचानक नाव पलट गई और श्रद्धालु डूबने लगे। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इस पर नदी में तैनात पीएसी व एनडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुट गए। मोटर बोट नम्बर 5 व 6 पर तैनात राकेश बिहारी पाठक, अमर पाल ंिसंह, अशोक चौहान व अनिल कुमार ने नदी में डूब रहे श्रद्धालुओं को बचाया। बचाए गए श्रद्धालुओं में संदीप शर्मा, ममता कुमारी, विद्यावती, रवि प्रताप सिंह, प्रकाश, रामसखी, जितेन्द्र गौड़, रमेश गौड़, दीना गौड़ सभी निवासी दांदुपुर थाना पड़रौना, इसके अलावा नीतू कुमारी, रामकली, राधेश्याम, उमेश कुमार, जगेश्वरी देवी, उन्नत सिंह, गोपाल जगदेव निवासी सिद्धार्थ नगर के रहने वाले हैं।

पानी में बैठ गई नाव

इसी प्रकार श्रद्धालुओं से भरी एक और नाव अचानक पानी में बैठ गई। श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों ने पानी में कूद कर सभी को बचा लिया। जिन लोगों को सुरक्षित बचाया गया उनमें संजय गर्ग, सुनीता देवी, मुकेश सिंघल, शकुंतला देवी, महाबीर प्रसाद, गीता देवी, शिला देवी व उमादेवी निवासी पुष्पांजलि इन्क्लेव नई दिल्ली शामिल है।

श्रद्धालुओं से भरी दो नाव संगम में पलटने की सूचना मिली थी। फौरन बचाव कार्य कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया गया है।

एक के सिंह, डीआइजी, एनडीआरएफ