नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (NDAFB) के संगबिजीत ग्रुप के टैरेरिस्टस ने ट्यूजडे को ट्राइबल विलेजेस पर फायरिंग की और कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया. शोणितपुर डिस्ट्रिक्ट में करीब 37 लोगों की डेथ हुई है, जबकि कोकराझाड़ में 10 के ऊपर लोग मारे गए. इनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं. चीफ मिनिस्टर तरुण गोगोई ने सिक्योरिटी र्फोसेज को टैरेरिस्ट के अगेंस्ट स्ट्रिक्ट एक्शन लेने कहा है. साथ ही एडिशनल पैरा मिलिर्टी फोर्स को इफेक्टे्ड डिस्ट्रिक्ट में भेजा गया है. इस इंसीडेंट पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है, जबकि होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने हेल्प का प्रॉमिस किया है. वे असम के दौरे पर भी जा रहे हैं. शोणितपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

वायलेंस अटैक की इंफार्मेशन के बाद राजनाथ सिंह ने असम के चीफ मिनिस्टर गोगोई से बात की और घटना पर दुख जताया और कहा की होम मिनिस्ट्री सारी सिचुएशन पर क्लोज वॉच रख रही है. सबसे पहले ट्यूजडे ईवनिंग को टैरेरिस्ट् ने उल्टापानी वनांचल के एक ट्राइबल विलेज पर अटैक किया और फायरिंग की जिससे चार लोग मौके पर ही मारे गए, जबकि कई इंजर्ड हुए. कोकराझाड़ के शेरफानुगड़ी के पाखुरीगुड़ी विलेज पर हुए अटैक में भी दो लेडीज ओर एक बच्ची की डेथ हो गई. इसके अलावा भी कई जगह ट्राइबल्स पर अटैक किए और उन्हें मार डाला, जबकि कई इंजर्ड लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. शोणितपुर के कमिशनर ललित गोगोई ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एरिया के आईजी लॉ एण्ड ऑर्डर एसएन सिंह ने बताया कि लास्ट संडे भूटान बॉर्डर पर चिरांग डिस्ट्रिक्ट में दो टैरेरिस्ट के मारे जाने से एनडीएफबी (एस) बौखला गया है.

असम जायेंगे राजनाथ सिंह
होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह इफेक्टेड एरियाज को विजिट करने असम जाएंगे. पीएम मोदी ने इंनोसेंट लोगों के मर्डर को कंडम करते हुए इसे कावर्डली एक्ट बताया. मोदी ने ट्वीट भी किया और कहा कि हमारी कंडोलेंस ओर प्रेयर्स मारे गए लोगों की फेमिलीज के साथ हैं. मोदी ने कहा कि उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर गोगोई और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह से बात की है. सिंह सिचुएशन को रीड करने के लिए असम जायेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी रीजन से इनोंसेट लोगों के मर्डर को जस्टीफाई नहीं किया जा सकता. मोदी का ट्वीट

इस एक्सींडेंट के बाद असम के फेमस टूरिस्ट प्लेस मानस नेशनल पार्क को भी टैरेरिस्ट अटैक के चलते बंद कर दिया गया है. बक्शा डिस्ट्रिक्ट कमिशनर विनोद सेशन ने बताया कि पार्क को तीन दिनों के लिए बंद किया गया है.

 

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk