प्रत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोको हराम के आतंकवादियों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ते पुरुषों और बच्चों को निशाना बनाया। आतंकियों ने इन पुरुषों व बच्चों को तो मार ही डाला, साथ ही घरों में खाना पकाती महिलाओं को भी गोलियों से भून दिया। मौके पर खून की होली का ऐसा मंजर, जिसने देखा, उसी ने चौंक कर अपनी आंखें बंद कर लीं।

अब तक का सबसे भीषण हमला
बताया जा रहा है कि मई के महीने में राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी के सत्ता में आने के बाद से चरमपंथी समूह का यह सबसे बड़ा भीषण हमला था। इस हमले में बोरनो राज्य के तीन दूर दराज वाले गांवों में दर्जनों आतंकियों ने एक साथ मिलकर अचानक ही धावा बोल दिया। हमला इतनी जल्दबाजी में हुआ कि निर्दोष लोगों को वहां से भागने का भी मौका नहीं मिला। आतंकिया ने खून की होली खेलते हुए वहां के निवासियों का जमकर नरसंहार किया। इसके बाद लगभग सभी घरों में आग लगा दी।

शवों की गिनती करने वाले ने बताया
सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो नरसंहार की जगह पर शवों का ढेर लग गया। शवों की गिनती करने वाले कुकावा गांव के कोलो नाम के एक निवासी ने बताया कि बंदूकधारियों ने कम से कम 97 लोगों को एक साथ ताबड़तोड़ गोलियों के साथ भून डाला है। कोलो ने बताया कि उन्होंने मेरे हुए सगे चाचा के परिवार को भी तबाह कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने उनके साथ उनके पांच बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया और उनके पूरे घर को जलाकर राख कर दिया।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk