कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड की दुनिया में आमतौर पर माना जाता है कि बड़े बजट की फिल्में या बड़े स्टार्स की वजह से ही मूवी अच्छी कमाई कर पाती हैं। फिल्ममेकर्स बड़े बजट की फिल्मों के एक-एक सीन को शूट करने और स्टार्स के कपड़ों से लेकर गानों और फीस पर मोटी रकम खर्च करते हैं, इसके बाद भी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं। वहीं कुछ लो बजट की हिंदी फिल्मों ने अपनी यूनीक स्टोरी से बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से उपर की कमाई की है।

कहानी- बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म कहानी में 15 करोड़ खर्च हुए थे, जिसने बाॅक्स ऑफिस पर 104 करोड़ का बिजनेस किया था। इतना ही नही सुजॉय घोष द्वारा डायरेक्ट की गई। इस लो बजट मूवी ने 3 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किये थे।

द कश्मीर फाइल - ब्लॉकबस्टर मूवी बनाने के लिए जरुरी नहीं कि हाई बजट हो। अगर स्टोरी और कैरेक्टर अच्छे हों तो फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर धमाल कर सकती है। इसका बेस्ट एक्सएमप्ल मूवी द कश्मीर फाइल है। मूवी का बजट महज 15 करोड़ था, पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

स्त्री- राजकुमार राव की कॉमेडी-हॉरर मूवी स्त्री 30 करोड़ के बजट में बनी थी। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।

द केरला स्टोरी- हाल ही में रिलीज हुई द केरला स्टोरी फिल्म का बजट महज 35 से 40 करोड़ था, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तबाही मचा दी थी। इस फिल्म ने 240 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है।

राजी- बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मूवी राजी 37 करोड़ के बजट में बनी थी, मगर फिल्म ने 158 करोड़ की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

बधाई हो- आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म बधाई हो का बजट 29 करोड़ का था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था।

तनु वेड्स मनु रिटर्न- बॉलीवुड स्टार आर माधवन और कंगना रनौत की फिल्म &तनु वेड्स मनु रिटर्न्स&य सिर्फ 39 करोड़ रुपए में बनी थी और इसने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk