features@inext.co.in
KANPUR: एक्टे्रस तमन्ना भाटिया को लेकर खबर है कि उन्होंने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा है जिसके लिए उन्होंने करीब 81 हजार रुपए पर स्क्वायर फीट की कीमत चुकाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कीमत उस इलाके में चल रहे रेट्स से डबल है। बताया जा रहा है कि यह डील पिछले महीने फाइनल की गई थी।
4.56 करोड़ में खरीदा फ्लैट
इस फ्लैट की कीमत 4.56 करोड़ रुपए है जिसके लिए तमन्ना ने करीब 99.60 लाख की स्टैंप ड्यूटी भी चुकाई है। यह फ्लैट मुंबई के जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर 'बे व्यू' नाम की बिल्डिंग में 14वीं मंजिल पर है। तमन्ना को इस बिल्डिंग में दो गाडियां पार्क करने की जगह भी मिली है।
अनुष्का समेत इन 10 फेमस एक्ट्रेसेज के ये हैं असली चेहरे, आप भी देखें
इस वजह से दी इतनी कीमत
इस फ्लैट के लिए दोगुनी कीमत चुकाने के पीछे दो बड़ी वजहें बताई जा रही हैं। पहली तो यह कि 22 मंजिला इस बिल्डिंग से समंदर का शानदार नजारा दिखता है और दूसरा यह कि तमन्ना अपने मुताबिक इस फ्लैट का इंटीरियर तय कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने नए घर के इंटीरियर पर यह एक्ट्रेस 2 करोड़ रुपए और खर्च करेगी।
Posted By: Vandana Sharma
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk