आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

जिया खान
अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ फिल्म निशब्द से डेब्यु करने वाली अमेरिकन ब्रिटिश नागरिक जिया खान बड़े सपने लेकर हिंदुस्तान आयी थीं। कामयाबी और शोहरत के उनके ख्वाब काफी हद तक पूरे भी हुए, पर फिर अचानक उनकी मौत की खबर सामने आयी और हर किसी को निशब्द कर गयी। उनकी आत्महत्या का कारण उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पांचोली को बताया गया। इसके बावजूद सच क्या था कोई अब तक नहीं जान पाया है।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

सय्याम खन्ना   
फिल्म जगत में अच्छा मुकाम पाने के लिए संघर्ष कर रही एक खूबसूरत अभिनेत्री सय्याम खन्ना ने भी 2013 में अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत का रहस्य भी अनसुलझा ही है। पुलिस की माने तो आत्महत्या के कारण के बारे में कोई तथ्य नहीं मिल सका। सय्याम हॉरर फिल्म "द हांटेड हाउस" में काम कर चुकी हैं। उनकी दूसरी फिल्म "द लास्ट हॉरर" किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो सकी।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

शिखा जोशी
फिल्म 'बीए पास' में काम कर चुकी एक्ट्रेस शिखा जोशी की मौत भी रहस्य बन कर रह गयी। 2015 में आत्महत्या करने वाली शिखा के बारे में उनके जानने वालों का कहना है कि उन्होंने फिजिकल एक्सप्लॉयटेशन का शिकार होने के बाद आत्महत्या की थी। पर सच क्या है ये कोई नहीं जानता।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

दिव्या भारती
खासी यंग एज में कामयाबी और शोहरत के शिखर पर बैठी दिव्या भारती की मौत से उनके फैंस और बॉलीवुड दोनों स्तब्ध रह गए थे। 1993 में जब दिव्या की आत्महत्या की खबर सामने आयी तो कोई नहीं समझ सका कि आखिर वो क्यों ऐसा करेंगी। हिंदी और तेलगु दोनों फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर जबरदस्त था। किसी को उनकी मौत किसी को हजम नहीं हुई। आज भी ये रहस्य नहीं सुलझा कि उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

विवेका बाबाजी
2010  में विवेका बाबाजी की मौत भी खासी रहस्यमय थी। मिस मारीशस विवेका का फिल्म 'ये कैसी मोहब्बते हैं' डेब्यु हुआ था, पर फिल्म नहीं चली। इसके बावजूद ये उनकी मौत की वजह नहीं हो सकता था क्योंकि उनका मॉडलिंग करियर बेहद शानदार चल रहा था और भविष्य रोशन था। विवेका मनीला फिल्म फेस्टिवल स्कैम में सस्पेक्टेड थीं पर ये भी उनकी मौत की वजह था इसमें भी शक है।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

सिल्क स्मिता
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की संसेशन हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की मौत काफी चर्चा में रही। उनकी लाइफ पर बनी फिल्म डर्टी पिक्चर में दिखया गया कि सिल्क की मौत की वजह उनका डिप्रेशन हो सकता था। पर सच में क्या हुआ ये समझना मुश्किल है।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

परवीन बॉबी
अपने दौर की सुपर सक्सेजफुल और खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बॉबी के बारे में कहा गया कि वो किसी गंभीर मानसिक रोग की शिकार हो गयी हैं। बाद में उनकी मौत भी एक अनसुलझा राज बन गयी। बताते हैं कि 2005 में जब उनकी मौत हुई तो वे बिलकुल अकेली थीं उनके परिवार और दोस्तों में से कोई भी उनके पास नहीं था।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

प्रिया राजवंश
हालाकि प्रिया राजवंश कुछ बेहद बड़ी और हिट फिल्मों की हिरोइन रही हैं। इसके बावजूद उनकी शोहरत एक एक्सप्रेशन से खाली अभिनेत्री के तौर पर ही होती रही है। बहरहाल काफी लंबे समय तक उनका नाम फिल्ममेकर चेतन आनंद के साथ जुड़ा रहा। इसके बाद 1985 में फिल्म 'हाथों की लकीरें' करने के बाद वो गुमनामी के अंधेरों में खो गयी और उसी गुमनामी में उनकी मृत्यु भी हो गयी।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

मीना कुमारी
फिल्मों में ट्रेजिडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ भी ट्रेजिडी से भरी हुई थी। करीब 90 फिल्मों के सुपर कामयाब करियर के बावजूद मीना कुमारी अल्कोहल एडिक्ट बन गयी थीं और उनकी शादीशुदा जिंदगी तबाह हो चुकी थी। अपनी आखिरी फिल्म 'पाकीजा' की रिलीज से पहने ही वो बिस्तर से लग चुकी थीं और आखिर में 31मार्च 1972 में उनकी मृत्यु हो गयी। आज भी कोई नहीं जानता कि वो कौन सा दर्द था जिसने मीना को जानलेवा नशे में डूबने के लिए मजबूर कर दिया।

आज भी रहस्‍य है इन 10 बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेज की मौत

नलनी जयवंत
चालीस और पचास के दशक की इस कामयाब अभिनेत्री ने भी तन्हाई में मौत को गले लगाया। उनकी मौत के बारे में लोगों को काफी बाद में खबर लगी और कोई नहीं जानता कि वो कैसे मरी थीं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk