कानपुर। भारत रविवार की रात को COVID-19 के खतरे को हराने के लिए दीयों की रोशनी में एकजुट दिखा। देश में 83 लोगों की जान लेने वाले कोरोनावायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर के लोग रात 9 बजे 9 मिनट के लिए टार्च, मोमबत्तियां और दीए जलाते देखे गए ।इस लड़ाई में उनके साथ बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज शामिल रहीं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपने घर की लाइट्स बंद करके दिये जलाये और रणवीर ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा भी की। इसके साथ ही दूसरे कई स्टार्स भी ऐसा करते नजर आये। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर दिए जलाने की जानकारी दी।

साउथ और बॉलीवुड में सुपर स्टार रजनीकांत ने भी दीपक रोशन करे।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्विटर पर एक पिक्चर शेयर की है जिसमें उनके घर की बत्तियां बंद हैं औऱ एक कैंडल जल रही है जिसके सामने विंडो से पूरा शहर दिखाई दे रहा है।

अनिल कपूर ने भी बंद लाइट्स वाले अपने घर में दिये जलाते हुए वीडियो शेयर किया है।

हमेशा ही प्रधानमंत्री के सपोर्ट में रहने वाले अनुपम खेर इस बार भी नहीं चूके और उन्होने भी बत्तियां बुझा कर चिराग जलाए।

अपनी मीठी आवाज के लिए फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने भी इस मौके का एक वीडियों शेयर किया है।

एक्टर तुषार कपूर ने भी 9 बजे 9 मिनट के इस इनिशियेटिव में अपना सपोर्ट शो किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk