कानपुर। बीते दिन पीएम मोदी ने बाॅलीवुड हस्तियों को मिलने के लिए इनवाइट किया था। मालूम हो 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस था। पीएम मोदी ने बाॅलीवुड सेलेब्स को इसलिए इनवाइट किया कि सभी वहां गांधी पर या उनके विचारों पर फोकस कंटेंट को प्रमोट करने के लिए डिसकशन कर सकें। हालांकि बात करें कि पीएम मोदी से मिलने के लिए किन-किन सेलेब्स ने शिरकत की है, तो बता दें कि इनमें आमिर खान, शाहरुख खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जैकी श्राॅफ तक शामिल हैं। इनके अलावा राजकुमार हिरानी, राजुमार संतोषी, इम्तियाज अली, अनुराग बसु, एकता कपूर, बोनी कपूर और जयंतीलाल गड़ा भी उस वक्त मौजूद रहे।


शाहरुख ने पीएम का धन्यवाद किया
शाहरुख खान ने पीएम मोदी से मिलने के बाद उनके और आमिर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शाहरुख ने कैप्शन लिखा, 'धन्यवाद पीएम मोदी हमें होस्ट करने और एक ओपन डिसकशन के लिए जो बदलाव को बढ़ावा देगा... इस बारे में बातचीत करने के लिए की आर्टिस्ट्स ऐसे रोल प्ले करें जिससे महात्मा गांधी के दिए गए संदेश पूरी दुनिया में पहुंचे। साथ ही सिनेमा के विश्वविद्यालय का विचार तो बहुत ही अच्छा है।'


ट्विटर पर शाहरुख बने सबसे ज्यादा फाॅलो होने वाले बाॅलीवुड स्टार, सलमान सहित ये सितारे रह गए पीछे

वहीं सोनम और कंगना ने मीटिंग के बाद दिया ये मैसेज

कंगना का पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक वीडियो जारी हुआ। इसमें उन्होंने कहा, 'ये पहली सरकार और पहले पीएम हैं जो फिल्म इंडस्ट्री को सम्मान दे रहे हैं, जो आर्टिस्टिक वर्क को लेकर जागरुक है। मुझे नहीं लगता कि इससे पहले किसी सरकार ने हमारी इंडस्ट्री को इतना सम्मान दिया है। मैं तहे दिल से पीएम मोदी को धन्यवाद कहती हूं।' इसके अलावा सोनम कपूर ने भी एक ट्वीट किया जिसमें पीएम मोदी सभी बड़ी हस्तियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस पर सोनम ने कैप्शन लिखा, 'भले ही 150 साल हो चुके हैं पर उनके संदेश अमर हैं। सेलिब्रेट महात्मा, वो जिस एकता के साथ खड़े रहे और हमारे लिए जिस दुनिया की कल्पना की उसके लिए।'


शाहरुख खान को लेकर उड़ रहीं ये अफवाहें, तो एक्टर ने फैंस को कर दिया क्लियर

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk