हिमेश बने इसका पहला उदाहरण
पैसे इन्वेस्ट किए : 27-33 करोड़ रुपये
मुनाफा : कुल मिलाकर अपनी दोनों फिल्मों से 20 करोड़ निकालने में सफल रहे.  
उदाहरण के तौर पर हिमेश् रेशमिया को ही ले लें. म्यूजीशियन से एक्टर बने हिमेश जल्द ही अपने प्रोडक्शन तले बनने वाली फिल्म 'हीरिये' और 'गन्स एंड रोसेस' में दिखाई देंगे. बताते चलें कि अपने हिट कंपोजीशंस और नाक वाली आवाज को लेकर प्रसिद्धी पाने वाले हिमेश ने पहली बार 2007 में कैमरे को फेस किया था. वो समय था उन्हीं की स्टारर मूवी 'आप का सुरूर' का. उस समय से अब तक वह कुल आठ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इनमें दो उन्होंने खुद प्रोड्यूस की थी. ऐसे में कहीं-कहीं इन्होंने 20 से 25 करोड़ इन्वेस्ट करने का मन बनाया. बाद में इन्हें वो 7 से 8 करोड़ रुपये में पड़ गई. कुल मिलाकर दोनों फिल्मों से वह 20 20 करोड़ निकालने में सफल हुए. इसके अलावा इन्होंने फिल्म 'खिलाड़ी 786' को भी को-प्रोड्यूस किया. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और असिन के साथ में नजर आए हैं. हिमेश के अलावा बॉलीवुड के कई और भी ऐसे सेलेब्स हुए हैं, जिन्होंने खुद के एक्टिंग के जुनून को पूरा करने के लिए अपने काम से अलग हटकर अपनी एक्टिंग के नाम पर भी खुद का ही पैसा लगाया है.

अमीषा पटेल ने किया कुछ ऐसा
पैसे इन्वेस्ट किए : 15 करोड़ रुपये
मुनाफा : फिल्म से वह इसके 30 प्रतिशत भी निकालने में सफल नहीं हो सकीं    
रितिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो न प्यार है' (2000) से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल अब तक करीब तीन दर्जन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बीते साल इन्होंने अपनी फिल्म 'देसी मैजिक' को प्रोड्यूस किया. फिल्म में इन्होंने डबल रोल में भूमिका अदा की. सूत्र बताते हैं कि बतौर फिल्म की को-प्रोड्यूसर इन्होंने फिल्म में 15 करोड़ रुपये लगाए.

सचिन जोशी
पैसे इन्वेस्ट किए : 50 करोड़ रुपये
मुनाफा : अब तक 50 करोड़ रुपये लगाने के बाद सचिन उसका 10 करोड़ भी निकाल नहीं पाए हैं.  
2011 में अपनी ही फिल्म 'अज़ान' में एक्टिंग करके सचिन सचिन ने एक तरह से अपना खुद का उद्यम शुरू कर दिया. इसके बाद इन्होंने एक और फिल्म को प्रोड्यूस किया. फिल्म का नाम था 'जैकपॉट'. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सनी लियोनी ने काम किया है.   

कुनाल कोहली
पैसे इन्वेस्ट किए : 2 से 3 करोड़
मुनाफा : देखतें हैं कुनाल इसमें कितना मुनाफ़ा कमा पाते हैं.
'फ़ना' और 'हम तुम' जैसी हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड निर्देशक कुनाल कोहली अब जल्द ही आपको एक्टिंग करते भी दिखाई देंगे. बतौर एक्टर इनकी आने वाली फिल्म है 'फिर से'. इन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट पर करीब 2 से 3 करोड़ रुपये लगाए हैं. इसके अलावा इसमें पब्लिसिटी कैंपेन को भी जोड़ लें, तो ये खर्च कुल 10 करोड़ तक जाकर बैठेगा.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk