कानपुर (फीचर डेस्क)। जाने-माने कथक गुरु पंडित वीरू कृष्णनन से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जूही चावला, लारा दत्ता, अथिया शेट्टी, टिस्का चोपड़ा, एक्टर करणवीर बोहरा समेत कई सेलिब्रिटिज ने कथक की बारिकियां सी१ी थीं।

'डांस के साथ बहुत कुछ सीखा'
प्रियंका चोपड़ा ने कथक गुरु के निधन पर लिखा है, 'आपने मुझे डांस करना सिखाया। आपका धैर्य और डांस के लिए जुनून इतना ज्यादा था कि हम सभी ने न केवल आपसे कथक सीखा, बल्कि आपसे बहुत कुछ सीखा। हमें आपसे बहुत ज्यादा प्यार भी मिला। आपको हमेशा याद करेंगे गुरुजी।'

'उनके जैसा गुरु नहीं'
करनवीर वोहरा ने वीरू कृष्णन के लिए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मुझे ये सुनकर बहुत दुख हुआ कि हमारे प्यारे गुरुजी पंडित वीरू कृष्णन हमें छोड़कर चले गए हैं। उनके जैसा गुरु मिलना बहुत मुश्किल होता है। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये एक बड़ा नुकसान है।'

'कथक के लिए शुक्रिया'
अथिया बोलीं, 'गुरुजी की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। कथक गुरुजी। हमें कथक सिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। हार्डवर्क, डिसिप्लिन और कथक से सच्चा प्रेम।'


'वह एक आइडियल टीचर थे'
लारा दत्ता ने ट्वीट किया, 'यह वास्तव में बहुत दुखद खबर है। गुरुजी के परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं। वह वास्तव में एक इंस्टीट्यूट थे। कथक के लिए उनका पैशन और अपने स्टूडेंट्स के साथ उनके पेशंस ने उन्हें एक आइडियल टीचर बना दिया।'


धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हुआ ये 'मर्डर 2' एक्टर, जानें क्या है पूरा मामला

कई फिल्मों में की थी एक्टिंग
पंडित वीरू कृष्णनन ने न सिर्फ कथक के जरिए लोगों का दिल जीता था बल्कि उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, अकेले हम अकेले तुम और इश्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग के जरिए भी करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके थे।

features@inext.co.in

शाहरुख खान को लेकर उड़ रहीं ये अफवाहें, तो एक्टर ने फैंस को कर दिया क्लियर

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk