क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

फिल्म-Mother India
साल- 1957


मदर इंडिया भारत की पहली फिल्म थी जिसे ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला. लेकिन ऑस्कर जीतने में यह फिल्म नाकामयाब रही. इस फिल्म नर्गिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कमार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को भारत में 5 फिल्म अवॉर्ड मिले थे.

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

फिल्म- Salaam Bombay
साल-1998


मीरा नायर की यह फिल्म उन गरीब बच्चों पर आधारित थी जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इस फिल्म की खासियत थी की फिल्म जो बच्चे एक्ट कर रहे थे वह रियल लाइफ में भी उतने ही गरीब थे जितने की कैमरे पर दिखाए गए. लेकिन यह फिल्म भी नॉमीनेशन की लाइन से आगे नहीं बढ़ पाई और एक भी कैटेगरी में ऑस्कर नहीं जीत पाई.

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

फिल्म-Lagaan
साल-2001

आमिर खान की कंपनी तले बनी यह फिल्म साल 2001 की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. यह फिल्म विलेज क्रिकेट पर बेस्ड थी. जिसमें एक टीम गांव वालों की थी और दूसरी अंग्रेजों की. फिल्म में दोनों टीमों के बीच एक रोचक क्रिकेट मैच होता है जिसमें यह पहले से ही तय होता है कि अगर गांव वाले मैच जीत जाएंगे तो उनका लगान हमेशा के लिए माफ कर दिया जाएगा. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन तो मिला लेकिन ऑस्कर जीतने में सफलता हासिल नहीं हुई.

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

फिल्म-Water
साल- 2006


दीपा मेहता निर्देशित इस फिल्म की एंट्री कनाडा से की गई थी और इसे ऑस्कर में नॉमीनेशन भी मिला लेकिन ऑस्कर जीतने में यह कामयाब न हो सकी. इस फिल्म में जॉन अब्राहिम और लीजा रे मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म भारत के उस समय पर आधारित थी जब भारत की औरतें पति की मृत्यु हो जाने के बाद या तो खुद को मार लेती थी या फिर पति के छोटे भाई से शादी कर लेती थी या फिर एक ऐसे आश्रम में जीवन बिताती थी जहां वह दूसरी विध्वा औरतों के साथ रहती थी और साधारण सा जीवन जीती थी.

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

देसी फिल्म विदेशी डायरेक्टर्स

मुंबई के स्लम के बैकग्राउंड पर बनी 'स्लमडॉग मिलिनेअर' ऑस्कर की 10 कैटिगरी में नॉमिनेट थी और बेस्ट मूवी समेत 8 अवॉर्ड जीतकर वह सबसे आगे रही. इससे पहले 1982 में भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी 'गांधी' को भी 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले थे. इसके अलावा भारतीय बैकग्राउंड पर बनी 'स्माइल पिंकी' ने बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड जीता.


Indians wins Oscor award

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

Bhanu Athaiya won Best Costume Design (with John Mollo) for Gandhi (1982)

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

Satyajit Ray received an honorary Academy Award in 1991.

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

 Russell Pookutty won Best Sound Mixing (with Ian Tapp and Richard Pryke) for Slumdog Millionaire (2008).

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

 AR Rahman won Best Score and Best Original Song (music) for Slumdog Millionaire (2008)

क्‍या बर्फी ला पाएगी ऑस्‍कर ?

 Gulzar won Best Song (lyrics) for Slumdog Millionaire (2008). [He was not present at the ceremony to collect his Oscar.]

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk