कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साल 2022 बड़ी फिल्मों का साल है। पिछले दो साल कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हो सकीं। मगर अब नए साल में फिल्मों की लाइन लगी है। अक्षय कुमार से लेकर विक्की कौशल, वरुण धवन और आमिर खान तक बड़े-बड़े सितारों की बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में 2022 में रिलीज होंगी। आइए देखें जनवरी से लेकर दिसंबर 2022 तक, किस महीने कौन सी फिल्म होगी रिलीज।

जनवरी
साल 2022 की शुरुआत बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ होगी। जनवरी में करीब तीन से चार बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इसकी शुरुआत 7 जनवरी को फिल्म RRR के साथ हो जाएगी। जिसमें राम चरण, जूनियन एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े स्टार होंगे। इसके बाद 14 जनवरी को बाहुबली स्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'राधे श्याम' रिलीज होगी। वहीं एक हफ्ते बाद 21 जनवरी को अक्षर कुमार की 'पृथ्वीराज' थियेटर में रिलीज होगी। जनवरी के आखिरी हफ्ते में फिल्म 'अटैक' सिनेमाघरों में आएगी जिसमें जाॅन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं।

फरवरी
फरवरी में भी कई बड़े सितारों की फिल्में आपको देखने को मिलेंगी। इसमें सबसे पहले 4 फरवरी को 'बधाई दो' रिलीज होगी जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। इसी दिन एक और फिल्म रिलीज होगी जोकि स्पोर्ट्स ड्रामा है, इसका नाम है 'शाबाश मिठू'। यह भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बनी है जिसमें तापसी पन्नू ने मिताली का किरदार निभाया है। इसके बाद 18 फरवरी को आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज होगी वहीं 24 फरवरी को विक्रांत रोना आएगी जिसमें किच्चा सुदीप और जैकलीन नजर आएंगी। इसके ठीक एक दिन बाद 'जयेशभाई जोरदार' सिनेमाघर में आएगी जिसमें रणवीर सिंह काॅमेडी अंदाज में दर्शकों के सामने होंगे।

मार्च
मार्च में अक्षय कुमार की एक और फिल्म आएगी जिसका नाम है 'बच्चन पांडे'। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय के अलावा इसमें जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी। इसके बाद 18 मार्च को रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'शमसेरा' रिलीज होगी। वहीं 25 मार्च को कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में आएगी। बता दें यह पहली फिल्म 'भूल भुलैया' का सेकेंड पार्ट है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे। आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' 31 मार्च को रिलीज होगी।

अप्रैल
अप्रैल महीना भी बड़ी फिल्म रिलीज से जुड़ा है। अप्रैल 2022 में आमिर से लेकर अमिताभ तक की फिल्में रिलीज होंगी। सबसे पहले 1 अप्रैल को आर माधवन की फिल्म 'राॅकेट्री द नाम्बी इफेक्ट' रिलीज होगी। इसके बाद 8 अप्रैल को कंगना रनोट की 'धाकड़' आएगी। वहीं 14 अप्रैल को 'केजीएफ चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 14 अप्रैल को दर्शकों के सामने होगी। 29 अप्रैल को 'हीरोपंती 2' आएगी जिसमें टाइगर श्राॅफ लीड रोल में हैं वहीं अप्रैल के आखिरी हफ्ते अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की 'रनवे 34' रिलीज होगी जिसका पहले नाम मेयडे था। यह फिल्म भी 29 अप्रैल को ही आएगी।

मई
मई का महीना लगभग सूखा रहने वाला है। इस माह सिर्फ एक बड़ी फिल्म है जिसका नाम 'मिशन मजनू' है। यह 13 मई को रिलीज होगी जिसमें सिद्घार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मदान लीड रोल में हैं। इसके अलावा 13 मई को काॅमेडी फिल्म 'आंख मिचोली' रिलीज होगी जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल और शरमन जोशी नजर आएंगे। इसके अलावा 20 मई को राजकुमार राव की फिल्म 'हिट' भी रिलीज हो रही है।

जून
जून में तकरीबन चार से पांच फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। सबसे पहले 3 जून को 'मैदान' रिलीज होगी जिसमें अजय देवगन मुख्य रोल में हैं। इसके बाद विक्की कौशल की 'गोविंदा नाम मेरा' आएगी जिसकी रिलीज डेट 10 जून रखी गई है। वहीं 17 जून को आयुष्मान की फिल्म 'डाॅक्टर जी' रिलीज होगी। वहीं महीने के आखिर में 24 जून को वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' आएगी।

जुलाई
जुलाई में फिलहाल चार फिल्में रिलीज होने की कगार पर हैं। सबसे पहले 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज होगी। जाॅन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर ये फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आएगी। यह फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वेल है। इसके बाद 15 जुलाई को फिल्म 'सर्कस' रिलीज होगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी। इसी दिन कटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' भी रिलीज हो रही है। माह के आखिर में फिल्म 'थैंक गाॅड' आएगी जिसमें अजय देवगन, सिद्घार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह दिखाई देंगी।

अगस्त
अगस्त में दो बड़ी फिल्में एक साथ क्लैश कर रही हैं। इसमें एक प्रभास और सैफ स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' है तो दूसरी अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन', यह दोनों फिल्में एक ही दिन 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज की तारीख काफी पहले तय हो गई थी, हालांकि ऐन वक्त पर इसे बदला जा सकता है मगर इस समय दोनों की रिलीज डेट एक है। इसके बाद 15 अगस्त को आजादी के मौके पर फिल्म 'गरुड़' रिलीज हो रही है।

सितंबर
सितंबर में अभी तक सिर्फ एक फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। इस फिल्म का नाम 'विक्रम वेधा रिमेक' है। यह साउथ की फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी वर्जन है। रितिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म अक्टूबर में शुरू हो गई है। कहा जाता है कि निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री, जिन्होंने तमिल मूल का निर्देशन किया था। वे हिंदी रीमेक को बनाएंगे और इसकी शूटिंग सर्बिया में होगी।

अक्टूबर
अक्टूबर में भी बड़े सितारों की फिल्में बड़े पर्दे पर आने जा रही हैं। एक फिल्म कंगना रनोट की है। कंगना स्टारर फिल्म 'तेजस' अक्टूबर 2022 में रिलीज को तैयार है। इसके अलावा अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्म 'राम सेतु' भी अक्टूबर की 24 तारीख को रिलीज होगी। इसके अलावा 7 अक्टूबर को राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी रिलीज होगी।

नवंबर
नवंबर में वरुण धवन से लेकर सिद्घार्थ मल्होत्रा तक चर्चित सितारों की फिल्में आ रही हैं। नवंबर में सबसे पहले 4 तारीख को 'शहजादा' आएगी जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में है। इसके बाद सिद्घार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्घा' 11 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं महीने के अंत में वरुण धवन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर को आएगी।

दिसंबर
दिसंबर 2022 में सिर्फ एक फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। इस फिल्म का नाम है 'गणपत', फिल्म में श्रॉफ की "हीरोपंती" की सह-कलाकार कृति सनोन मुख्य भूमिका में हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk