कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। नए साल का आगाज कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने जा रहा है। जनवरी महीने में तीन से चार बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। जिसमें बाहुबली स्टार से लेकर अक्षय कुमार तक के फैंस को मनोरंजन की फुल डोज मिलने वाली है। जनवरी के पहले हफ्ते से लेकर आखिरी वीक तक, हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं।

RRR
जनवरी में करीब तीन से चार बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। इसकी शुरुआत 7 जनवरी को फिल्म RRR के साथ हो जाएगी। जिसमें राम चरण, जूनियन एनटीआर और आलिया भट्ट जैसे बड़े स्टार होंगे। यह पहली बार होगी जब टॉलीवुड के बड़े स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर 1920 के दशक में बेस्ड एक ऐतिहासिक फिल्म में साथ में दिखाई देंगे। इसके अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी, समुथिरकानी, और श्रिया सरन भी आरआरआर में प्रमुख रोल में नजर आएंगे।

राधे श्याम
राधे श्याम एक आगामी भारतीय काल की साई-फाई रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है, जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े ने अभिनय किया है। फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशंस, गोपी कृष्णा मूवीज और टी-सीरीज द्वारा किया गया है। यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी।

पृथ्वीराज
पृथ्वीराज एक ऐतिहासिक महाकाव्य एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित है। यह फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार को पृथ्वीराज चौहान के रूप में दिखाया गया है, जबकि मानुषी छिल्लर ने संयोगिता की भूमिका निभाकर हिंदी फिल्म की शुरुआत की। फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज और ललित तिवारी भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होगी।

अटैक
अटैक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और सह-लेखन लक्ष्य राज आनंद ने किया है। जॉन अब्राहम, जयंतीलाल गडा और अजय कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह हैं। बंधक संकट पर आधारित, कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। अटैक 26 जनवरी 2022 को भारत में गणतंत्र दिवस की छुट्टियों के साथ रिलीज के लिए निर्धारित है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk