कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bollywood News: फेमस टीवी सीरियल ऑफिस ऑफिस के मुसद्दीलाल यानी मशहूर एक्टर पंकज कपूर को इंडस्ट्री में पहचान इसी सीरियल से मिली थी। नेशनल अवार्ड विनर पंकज कपूर ने 4 साल की उम्र से ही एक्टिंग सीखनी शुरू कर दी थी। उनकी गुरू कोई और नही बल्कि उनकी मां ही थीं। स्कूलिंग खत्म होने के बाद पंकज कपूर ने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया। 1973 में उन्होंने इंजीनियरिंग में टॉप करके एक अच्छी नौकरी अपने नाम कर ली। लेकिन उनका मन उस नौकरी में कम और एक्टिंग में ज्यादा था।

पर्सनल लाइफ से भी बटोरी सुर्खियां
पंकज ने अपने करियर की शुरूआत टीवी इंडस्ट्री से की। 'नीम का पेड़', 'करमचंद' और 'ऑफिस ऑफिस' जैसे सीरियल में कमाल करने के बाद 'वो जाने भी दो यारों', 'हल्ला बोल', 'मंडी' जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए। पंकज कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। थिएटर के दौरान पंकज की मुलाकात नीलिमा अजीम से हुई। दोनों में प्यार हुआ और 21 साल के पंकज ने 16 साल की नीलिमा से शादी करली। एक्टर शाहिद कपूर इन्हीं दोनों के बेटे हैं। हालांकि शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला ले लिया। फिल्म 'मौसम' की शूटिंग के दौरान पंकज एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से मिले। और मुलाकात के चार साल बाद दोनों ने शादी कर ली।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk