कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज जिस मुकाम पर हैं वो उन्हें विरासत में नही मिला है। इतने साल स्ट्रगल और कई रिजेक्शन फेस करने के बाद आज वो इस पूरी दुनिया में फेमस हैं। यूपी में जन्में नवाजुद्दीन ने फिल्मों में अपना लक आजमाने से पहले कई जगहों पर नौकरियां की। कभी केमिस्ट की तो कभी वॉचमैन की। बीएससी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1996 में नवाज ने दिल्ली के एनएसडी यानी &नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा&य में एडमिशन लिया। इसके कुछ साल बाद वो मुंबई चले गए।

गैंग्स ऑफ वासेपुर से बने ग्लोबल स्टार
तमाम रिजेक्शन्स और काफी स्ट्रगल के बाद आखिरकार उनकी किस्मत चमकी। बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो 1999 में आमिर खान स्टारर फिल्म सरफरोश में नवाज को 30 सेकंड का रोल मिला। इसके बाद वो शूल, जंगल, मुन्नाभाई एमबीबीएस, द बायपास जैसी फिल्मों में भी नजर आए पर उन्हें इंडस्ट्री में असली पहचान साल 2012 में मिली। फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के रिलीज के बाद से नवाज एक ग्लोबल स्टार बन गए। यही नही इसके बाद वो एकमात्र ऐसे एक्टर रहे, जिनकी 8 फिल्में कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई।

शादीशुदा जिंदगी में चल रहे विवाद
2009 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की। दोनों के एक बेटी शोरा और एक बेटा यानी है। 2020 में आलिया ने नवाज और उनके परिवार के खिलाफ कई आरोप लगाए थे जिसके बाद ये बात मीडिया के सामने आयी। दोनों के बीच चल रहे विवादों की वजह से नवाज पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk