मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है। अभिषेक पाठक इस फ्रेंचाइजी में अगले अध्याय का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। 'दृश्यम 2' के साथ वापस आने के बारे में बात करते हुए, अजय ने शेयर किया, पहली फिल्म 'दृश्यम' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब मैं 'दृश्यम 2' के साथ एक और दिलचस्प कहानी पेश करने के लिए उत्साहित हूं।'

मुंबई में शुरु हुई शूटिंग
अजय देवगन ने 'दृश्यम 2' के लिए मुंबई में अपनी शूटिंग शुरू कर दी है और अगले महीनों में गोवा में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। 'दृश्यम 2' में तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता सहित पहली फिल्म की स्टार कास्ट भी शामिल होगी। यह फिल्म पहली फिल्म की घटनाओं के सात साल बाद शुरू होती है और विजय अपने परिवार की रक्षा करने के लिए हर सीमा को पार करेगा। इस फिल्म का उद्देश्य 'अपराध-थ्रिलर' शैली को हर संभव तरीके से न्याय प्रदान करना है।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

सफल फ्रेंचाइजी फिल्म
फिल्म के निर्देशक पाठक का कहना है कि, "एक सफल फ्रेंचाइजी फिल्म का आधिकारिक रीमेक बनाना एक सम्मान और एक चुनौती है।' बता दें पहली फिल्म 'दृश्यम' निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित थी जो 2015 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2013 में इसी नाम की मलयालम भाषा की फिल्म का रीमेक है। फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक, अजीत अंधारे और अभिषेक पाठक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था, और इसमें अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन हैं, और इसमें इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी हैं। इसने भारत में खूब कमाई की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk