लता मंगेशकर- नमस्कार, आज एक बहुत ही दुख भरा दिन है, क्योंकि महान गजल गायक जगजीत सिंह आज हमारे बीच नहीं रहे. मेरी उनके साथ पहचान काफी पुरानी थी और हमने एक गजल एलबम भी एक साथ किया, जिसका नाम था सजदा. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. वो हमें बहुत याद आएंगे. मैं उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं.

अमिताभ बच्चन- जगजीत सिंह की मखमली आवाज अब शांत हो गई. संगीत और गजल की दुनिया को एक बड़ा नुकसान हुआ है. मैं उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.'

शबाना आजमी- किसी की नजर लग गई है कला की दुनिया को... जगजीत सिंह अब नहीं रहे. भारत में गजल की दुनिया को उनका योगदान बेमिसाल है. बड़ी क्षति.

मधुर भंडारकर- जगजीत सिंह के निधन की दुखद खबर सुनकर बहुत हैरान हूं. मैंने अपना प्यारा दोस्त खो दिया. आपकी आत्मा को छू जाने वाले उनके गाने अनंत काल तक बने रहेंगे.

जगजीत आप बहुत याद आएंगे : लता मंगेशकर

महेश भट्ट- जगजीत सिंह के योगदान के बिना मेरी फिल्म 'अर्थ' करोड़ों लोगों के दिलों को छू नहीं पाती. मेरे दोस्त आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.

शाहरुख खान- जगजीत सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दें.

अक्षय कुमार- गजल सम्राट के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उनका गीत 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो...' मेरी आंखों को नम कर रहा है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.

प्रीति जिंटा- भगवान जगजीत सिंह जी की आत्मा को शांति दे. वह कविता और आत्मा को छूने वाले संगीत के बादशाह थे. वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk