-केके के रॉकिंग परफॉर्मेस से हुआ गोरखपुर महोत्सव का समापन

-शाम में अनुराधा पौडवाल की भजन सुनने के लिए उमड़े दर्शक

GORAKHPUR: गोरखपुर महोत्सव का समापन रॉकिंग अंदाज में हुआ। केके की रॉकिंग परफॉर्मेस पर वहां मौजूद दर्शक खूब झूमे और जमकर डांस कर धमाल मचाया। स्टेज पर पहुंचने के साथ ही जब केके ने 'तू है आसमां में, तेरी यह जमीं है' गुनगुनाया तो लोग मस्ती में सराबोर हो गए। इसके बाद रहना है तेरे दिल में मूवी का 'सच कह रहा है दिवाना' सांग का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा। इसके बाद 'आंखों में तेरी, अजब सी-अजब सी अदाएं हैं' की गुनगुनाहट सुनते ही लोग झूमने पर मजबूर हुए। सिलसिला यहीं नहीं थमा। इसके बाद केके ने 'तू ही मेरी शब है, सुबह है', 'क्यूं आजकल नींद कम ख्वाब ज्यादा है', 'तू जो मिला', 'हाथ मेरा छूटा' जैसे गानों पर अपनी परफॉर्मेस दी और लोगों को मस्ती करने का भरपूर माैका दिया।

शाम में अनुराधा के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

जानी-मानी गायिका अनुराधा पौडवाल का जादू श्रोताओं के सिर चढ़कर बोला। गोरखपुर महोत्सव में मंगलवार को उनकी स्वरलहरियों पर शाम झूम उठी। भजनों का आकर्षण सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बांधे रखा। वह गायत्री मंत्र, गणेश वंदना व दो भजन सुनने के बाद ही वहां से निकले। इस दौरान मां शेरेवाली का जयघोष भी गूंजा। माहौल भक्तिमय हो गया था। हर प्रस्तुति पर श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। संगीत संध्या की शुरुआत गायत्री मंत्र व गणेश वंदना से करने के बाद उन्होंने 'मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा' भजन को अपना स्वर दिया। पहले ही बोल पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने 'तूने मुझे बुलाया मैं दौड़ा चला आया शेरेवालिए' देवी गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि माता का जगराता अकेले नहीं किया जाता, फिर क्या था, श्रोता भी तालियां बजाते हुए उनके स्वर में स्वर मिलाने लगे। इसके बाद उन्होंने 'जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए', 'लाल दुपट्टा मलमल का', 'क्या करते थे साजना तुम हमसे दूर रह के' सहित अनेक गीतों व भजनों की प्रस्तुति दी।