संगमनगरी में धूमधाम से मनाया गया अमिताभ बच्चन का 76वां जन्मदिन

ALLAHABAD: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 76वां जन्मदिन गुरुवार को संगमनगरी में धूमधाम से मनाया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने समारोह मनाने से पहले संगम में स्नान व मां गंगा का पूजन-अर्चन किया। मां गंगा से उनके दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद पदाधिकारियों ने महासभा के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में सचिव सुमित श्रीवास्तव व रिंकू श्रीवास्तव की अगुवाई में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

पैतृक आवास कटघर में मनाया जश्न

प्रयागराज सेवा समिति की ओर से अमिताभ बच्चन का जन्मदिन उनके कटघर स्थित पैतृक निवास पर मनाया गया। समिति के सचिव तीर्थराज पांडेय की अगुवाई में महानायक के कद के हिसाब से लगाए गए कट आउट पर तिलक लगाया गया और सामूहिक रुप से मिष्ठान्न का वितरण किया गया। समिति ने उनके परिजन किशोर रामचंद्र को अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया। कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव ने कविताओं के जरिए उनके कृतित्व को नमन किया। इस मौके पर आशुतोष शुक्ला, केसी पांडेय, प्रशांत शुक्ला, अनुपमा पांडेय आदि मौजूद रहे।