कल तक किसी के चेहरे पर टैटू बनना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी लेकिन फिल्मी सितारों और क्रिकेटर्स की वजह से आज टैटू बच्चों-बच्चों तक में पॉपुलर हो गया है.

पहले टैटू को बनवाना एक एक्सपेंसिव और पेनफुल बात हुआ करती थी लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है आज तो लोग मार्डन दिखने के लिए घंटो टैटू बनवाने के लिए असहनीय दर्द को बर्दाश्त करते हैं. एक रीसेंट सर्वे की माने तो पिछले एक साल में टैटू बिजनेस में 100 पर्सेंट एक्सपैंड हुआ है. एक्सपर्ट्स रीसेंट इयर्स में इस सेक्टर में जबरदस्त उछाल का क्रेडिट ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड स्टार्स को देते हैं.

एक साइट की रिपोर्ट के एकार्डिंग इंडिया में टैटू बिजनेस के एक्सपैंशन का पता चला है. इस वेबसाइट की फउंडर और चीफ वर्किंग ऑफिसर ने कहा कि इंडिया में लास्ट इयर्स में टैटू बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसका मेन रीजन है बॉलीवुड. उन्होने ये भी बताया है पहले टैटू का क्रेज 18-25 के एज ग्रुप  में देखने का मिलता था पर आज 40 साल के लोग भी टैटू बनाने में इंट्रेस्टेड रहते है.

Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive