ऐसी है जानकारी
इसको लेकर खबर थी कि विकास बहल जल्द ही एक सेलफोन ब्रांड के साथ जुड़ने वाले हैं, लेकिन मगर अब जब फिल्म असफल हो गई है तो ऐसे में कंपनी ने यह करार तोड़ दिया है। ऐसे में जहां एक ओर कंपनी ने अब विकास के साथ करार तोड़ दिया है, सो विकास को अपनी पहचान बनाने की राह में भी कई मुश्िकलों का सामना करना पड़ रहा है।

'क्वीन' ने दी थी पहचान
इस बारे में खबरी ने बताया कि विकास को फिल्म 'क्वीन' के बाद एकाएक पहचान मिल गई थी। फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड जीता तो इसमें और इजाफा हो गया था। ऐसे में कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाने का भी फैसला कर लिया था, लेकिन अब कंपनी इस मामले में रुचि नहीं ले रही है।

करार टूटने के कगार पर
खबर ये भी है कि अब कंपनी एक और डायरेक्टर से बात कर रही है। खबरी ने बताया है कि कंपनी मन बना चुकी हैं कि वो एक्टर के बजाए किसी डायरेक्टर को ही ब्रांड एम्बेसेडर बनाएगी। हालांकि अभी तक उन्होंने किसी को भी फाइनल नहीं किया है। वहीं सुनने को ये भी मिला है कि विकास बहल का नाम 'शानदार' के बाद ही कंपनी की ओर से ड्रॉप कर दिया गया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk