feature@inext.co.in

मुंबई (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर को 23 भाषाओं में बीते दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने लांच किया था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी फाइनल हो रही है। 'मैरी कॉम' फेम दर्शन कुमार के बाद बोमन ईरानी इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म से जुड़ने के संबंध में बोमन ईरानी ने कहा, 'इस फिल्म का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह, ओमंग कुमार और विवेक ओबेरॉय शामिल हैं। मैं इन सब के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मेरे लिए यह नए साल की शानदार शुरुआत है। मैं इस असाधारण सफर के इंतजार में हूं।'

2014 में मिली सफलता तक को दर्शाया जाएगा

फिल्म में नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बचपन से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री बनने और वर्ष 2014 में मिली सफलता तक को दर्शाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। बायोपिक का पहला शेड्यूल एक पखवाड़े में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात और देश के बाकी हिस्सों में की जाएगी। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें विवेक पीएम मोदी के लुक में दिख रहे थे। उन्होंने भगवा रंग का कुर्ता पहना हुआ था।

'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म में होंगे बोमन ईरानी

विवेक का नरेन्द्र मोदी अवतार, फर्स्ट लुक में खूब भा रहे लोगों को

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk