आगरा (ब्यूरो)। यूपी के आगरा में ताजमहल में बम की खबर से गुरुवार सुबह हड़कम्प मच गया। आनन फानन में सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया। स्मारक में से पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।आला अधिकारी पहुंचने लगे। स्मारक पर फोर्स की संख्या बढ़ते देख किसी अनहोनी की आशंका के चलते पर्यटकों में भी खलबली मच गई। बाद में बम की सूचना झूठी अफवाह निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान दो घंटे ताज पर्यटकों के लिए बंद रहा।

सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई
गुरुवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात युवक का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि सेना भर्ती में विसंगतिया बरती जा रही है। वो सेलेक्ट नहीं हो सका है। ताज में बम रख दिया है। जो जल्द ही फटने वाला है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। आला अधिकारियों ने स्मारक की ओर दौड़ लगा दी। शहरभर के थाने का फोर्स ताज की ओर मूव कर दिया गया। ताज पर तैनात सीआईएसएफ ने स्मारक से पर्यटकों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

बम की सूचना झूठी निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली
डॉग स्क्वाॅयड और बम दस्ते ने स्मारक के चप्पे चप्पे की छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की सूचना झूठी निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान दो घंटे ताज पर्यटकों के लिए बंद रहा। ताजमहल के गेट दोबारा पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना देने वाले को अरेस्ट कर लिया है। इस संबंध में शिवराम यादव, एसपी प्रोटोकॉल ने कहा कि कंट्रोल रूम में कॉल कर ताज पर बम रखने की सूचना दी थी। स्मारक में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk