जब पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन की तो कुछ अलग ही सच सामने आया. असल में यह मेल एक लड़की ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए किया था. पुलिस ने बताया कि यह मेल रितु ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड अमित जैन के नाम से एक ईमेल आईडी बनाकर उससे किया था. वह अमित की शादी से खफा थी.

पुलिस पूछताछ में रितु ने बताया कि उसका और अमित का अफेयर चल रहा था. मगर अमित ने किसी और लड़की से शादी कर ली. जिसके बाद उसने अमित को सबक सिखाने की सोच ली.

एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सीएम ऑफिस, डीजीपी, जयपुर पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारियों को वेडनेसडे को ईमेल भेज दिया. जिसमें 13 जून को जयपुर में ब्लास्ट की प्लानिंग के बारे में बताया. रितु ने ईमेल में अमित का नाम और उसके डाक पते का जिक्र किया, जो प्रताप नगर का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि ईमेल भेजने में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर के आईपी एड्रेस से पता चला कि ईमेल वैशाली नगर के एक साइबर कैफे से भेजी गई थी. उसे आईटी एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया गया. रितु ने एमबीए किया है और फिलहाल वह बेरोजगार है. उसने ईमेल करने की बात कुबूल कर ली है.

National News inextlive from India News Desk