दस्तावेज सार्वजनिक तो केस की सुनवाई कैसे

सलमान खान के वकील रवि कदम ने अदालत को बताया कि वर्ष 2002 के हिट एंड रन केस (जिसमें सलमान खान आरोपी हैं) को सत्र न्यायालय को सौंप दिया गया है. ऐसे में इसी मामले से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक करने को लेकर अभिनेता के खिलाफ मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई कैसे हो सकती है.

अगले आदेश तक रोक

बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश एमएल ताहिलयानी ने अवमानना को लेकर सलमान के खिलाफ जारी समन और अदालती कार्यवाही पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी. जस्टिस तहिलयानी ने टिप्पणी की कि इस मामले को सत्र न्यायाल को सौंपा जा चुका है, ऐसे में मजिस्ट्रेट द्वारा इस तरह से नोटिस जारी करने से कई सवाल उठते हैं. कोर्ट ने पाटिल को जवाब के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk