मुंबई (आईएएनएस) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन किया और उनसे बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। ठाकरे ने कहा, 'मैंने यूपी के सीएम को फोन किया और क्रूर हत्याओं पर चिंता व्यक्त की। इस तरह के जघन्य अपराधों से निपटने में हम (उत्तर प्रदेश) सरकार के साथ हैं।' उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर के साथ इसी तरह की मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें महाराष्ट्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई शुरू की थी।

इससे पहले सीएम योगी ने किया था फोन

ठाकरे ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि आप सूट का पालन करेंगे और (बुलंदशहर) की घटना के अभियुक्तों को सबसे कड़ी सजा देंगे।' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने उत्तर प्रदेश के समकक्ष से भी अपील की है कि कोई भी घटना को किसी भी तरह के सांप्रदायिक बनाने का प्रयास न करे। बता दें कि चार दिन पहले पालघर में मॉब-लिंचिंग मामले को लेकर आदित्यनाथ ने ठाकरे को फोन किया था और साधुओं को पीटकर हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी, जो वाराणसी आश्रम से संबंधित थे। ठाकरे ने मामले में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया था और बाद में, पांच मास्टरमाइंड सहित लगभग 110 ग्रामीण आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया था। 20 अप्रैल को, केंद्रीय गृह मंत्री ने भी ठाकरे के साथ बात की थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने यह मामला क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) को सौंप दिया था। अब वह इस मामले की जांच कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk