पŽिलसर्स ने लगाए अपने स्टॉल
टैगोर सोसाइटी की ओर से ऑर्गनाइज किए जा रहे इस बुक फेयर में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पटना समेत कई और सिटीज के 72 पŽिलसर्स ने अपने स्टॉल लगाए हैं। चीफ गेस्ट रुचि नरेंद्रन व गेस्ट ऑफ ऑनर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल प्रेजेंट थे।

हैं स्पेशल इंट्रीज
इस बार बुक फेयर में स्टूडेंट्स का फुटफॉल बढ़ाने के लिए स्पेशल इंट्री रखी गई है। स्कूल ड्रेस में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए इंट्री केवल दो रुपए रहेगी। बुक फेयर के दौरान डेली कल्चरल प्रोग्राम्स ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। इसके अलावा इंटर स्कूल क्विज भी ऑर्गेनाइज किया जाएगा, जिसमें 24 स्कूलों की टीमें शामिल होंगी।

फस्र्ट टीम को 2500 रुपए
फस्र्ट टीम को बुक्स परचेज करने के लिए 2500 रुपये का कूपन, सेकेंड को 2000 व दूसरे पार्टीसिपेंट्स को कोंसोलेशन प्राइज के रूप में 200 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। इसके अलावा म्यूजिकल प्रोग्राम भी ऑर्गेनाइज किया जाएगा। बुक फेयर 24 नवंबर तक चलेगा।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk