-सीआरडी पटना पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ

-मेले में 150 से अधिक प्रकाशकों के स्टॉल लगाए गए

PATNA: पटना के गांधी मैदान में एक बार फिर पुस्तक प्रेमियों के सबसे अच्छे मित्रों में से एक मानी जाने वाली किताबों की दुनिया सज गई है। जी हां, सीआरडी पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। पहले ही दिन पुस्तक प्रेमियों की भीड़ देखने लायक थी। विश्व के बड़े पुस्तक मेले में शुमार पटना पुस्तक मेले में पूरे भारत से प्रकाशक आकर अपना स्टॉल लगा चुके हैं। 10 दिनों तक बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों के शिरकत करने की उम्मीद जताई गई है।

परिसर छह भागों में बांटा

पेड़, पानी और जिंदगी के थीम पर आयोजित इस पुस्तक में मेले में 150 से अधिक प्रकाशकों के स्टॉल लगाए गए हैं। परिसर में स्थित सभागारों के मंचों को आम सभागार, बरगद रंग, भूमि आदि नाम दिया गया है। मेला कैंपस को छह प्रखंड में विभाजित किया गया है, इसका नाम नीम, सेमल, पलाश, गुलमोहर, कदम्ब और अशोक के पेड़ों पर दिया गया है।