i sting

बिगाड़ी सस्ती किताबों की गणित

पब्लिकेशंस और शॉप ओनर्स ने सस्ती किताब को बना दिया सपना

सेट के साथ दो गाइड और सेपरेट हर बुक के साथ गाइड लेना अनिवार्य

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: सरकार की योजना हर हाथ तक किताब पहुंचाने की थी। इसी के चलते सरकार ने टेंडर करके किताबों का बिक्री रेट फाइनल कर दिया। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को बुक पब्लिशर्स और शॉप ओनर्स ने मिलकर बड़ा झटका दे दिया है। किताबें शासन की मंशा के अनुरूप सत्र शुरू होने से पहले ही दुकानों पर उपलब्ध भी हो गयीं। लेकिन, दुकानदारों को मिलाकर पब्लिशर्स ने ऐसी फिल्डिंग लगाई की सरकार के साथ छात्रों को भी झटका लग गया। बुक के साथ उसकी गाइड भी पब्लिशर्स ने प्रकाशित कर दी जो किताब के ओरिजिनल मूल्य से करीब करीब दस गुना ज्यादा है। किताबों का पूरा सेट लेने पर दो सब्जेक्ट और सेपरेट बुक लेने पर हिंदी, अंग्रेजी और कम्प्यूटर साइंस की बुक छोड़कर सभी सब्जेक्ट की गाइड लेना अनिवार्य है। छात्रों पवन सिंह, विकास गोंड, विकास मौर्या, सुमित सिंह, शाश्वत मिश्रा, प्रशांत सिंह आदि की तरफ से ह्वाट्सएप पर आयी शिकायत को नोटिस लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने स्टिंग करके इसका पूरा सच सामने लाने का फैसला लिया।

यूनिवर्सिटी रोड, कटरा

दोपहर करीब एक बजे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर कटरा एरिया के यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित शर्मा बुक सेंटर पर पहुंचा।

रिपोर्टर - भैया, यूपी बोर्ड के 12वीं की पीसीएम वर्ग के किताबों का सेट चाहिए, मिल जाएगा

दुकानदार - हां

रिपोर्टर - कितने का पड़ेगा भैया

दुकानदार - 1000 से लेकर 1200 रुपए (गाइड के साथा)

रिपोर्टर - नही भैया, अभी सिर्फ किताबों का सेट चाहिए

दुकानदार - सिर्फ किताबें नहीं मिल पाएंगी। कम से कम दो विषयों कमेस्ट्री और फिजिक्स की गाइड लेनी ही पड़ेगी

रिपोर्टर - कहीं और दुकान है, जहां पर बिना गाइड के किताबें मिल जाए

दुकानदार - नहीं, सभी जगह यही हाल है

रिपोर्टर - अरे, ऐसा क्यों, जब गाइड की जरूरत नहीं हो तो, क्यों लें

दुकानदार - हम क्या करें, जब प्रकाशक ही किताबों के साथ गाइड दे रहे हैं तो क्या करें

कटरा मार्केट

गोपाल पुस्तक भंडार

कटरा मार्केट

रिपोर्टर - भैया, यूपी बोर्ड की 12वीं की एनसीईआरटी की किताब चाहिए

दुकानदार - हां मिल जाएगी

रिपोर्टर - पीसीएम का सेट कितने का है

दुकानदार - 1200 रुपए के करीब का है, साथ में गाइड भी लेनी पड़ेगी

रिपोर्टर - ऐसा क्यों

दुकानदार - लेना है तो लो, नहीं तो चले जाओ, बिना गाइड के किताबें नहीं मिलेगी

रिपोर्टर - ऐसा क्यों

दुकानदार - जब प्रकाशक ही किताबों के साथ जबरन गाइड दे रहे है, तो हम क्या करें, हमकों भी तो बेचनी पड़ेगी

कन्हैया पुस्तक भवन

रिपोर्टर - यूपी बोर्ड एनसीईआरटी की किताबें है

दुकानदार - अभी खतम है, कल आइयेगा

हर दुकान पर एक ही जवाब

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने आस पास की कई दुकानों पर किताबों की डिमांड की। कई जगह किताबें अभी पहुंची ही नहीं हैं। जहां किताबें हैं, वह बिना कम से कम दो विषयों की गाइड दिए बिना किताबें देने को तैयार ही नहीं हैं। दुकान पर बच्चे और पैरेंट्स मजबूरी में किताबों के साथ गाइड ले रहे हैं।

बोर्ड और शासन को भी इस बारे में शिकायत मिली है। इस पर यथोचित कार्रवाई की जा रही है। जिससे ऐसी स्थिति खत्म की जा सके।

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड

बोर्ड द्वारा निर्धारित किताबों का रेट

12वीं क्लास पीसीएम ग्रुप

भौतिक विज्ञान 1 66 रुपए

भौतिक विज्ञान 2 54 रुपए

रसायन विज्ञान 1 66 रुपए

रसायन विज्ञान 2 41 रुपए

गणित 1 47 रुपए

गणित 2 51 रुपए

पूरा सेट 325

12वीं क्लास पीसीबी ग्रुप

भौतिक विज्ञान 1 66 रुपए

भौतिक विज्ञान 2 54 रुपए

रसायन विज्ञान 1 66 रुपए

रसायन विज्ञान 2 41 रुपए

जीव विज्ञान 66 रुपए

पूरा सेट 293