सर्विस चार्जेज में किया संसोधन

रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, एनई रेलवे प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि स्पेशल कोचेज, सैलूंस, टूरिस्ट कार्स और स्पेशल ट्रेन की बुकिंग के सर्विस चार्जेज में संसोधन करें। मिली जानकारी के मुताबिक, इनके बुकिंग के लिए बेस फेयर पर 30 परसेंट और आईआरसीटीसी द्वारा फुल टैरिफ रेट बुक कराने पर 25 परसेंट चार्ज पे करने होंगे।

100 परसेंट पे करने होंगे चार्ज

अगर बुकिंग कोचेज की सीटें खाली जाती हैं तो धुलाई प्रभार के रूप में 100 परसेंट चार्जेज पे करने होंगे। इसके अलावा फुल टैरिफ रेट का कैलकुलेशन बेस फेयर के रिजर्वेशन पर होगा। यानी की बुकिंग करने वाले टूरिस्ट का नुकसान हो सकता है। ऐसे में टूरिस्ट को यात्रा करना अनिवार्य होगा।